रेंट पर घर लेना हुआ महंगा! सिंतबर तिमाही में औसतन 22.4% बढ़ा किराया, 67% किराएदार युवा

Home Rent: किराए पर घर लेना लगातार महंगा होता जा रहा है। मैजिकब्रिक्स की रेंटल इंडेक्स रिपोर्ट से पता चलता है कि सालाना आधार पर देश के बड़े शहरों में सितबंर तिमाही के दौरान औसतन किराया 22.4 फीसदी बढ़ा है। वहीं पिछली तिमाही के मुकाबले में किराए में 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। सबसे अधिक बढ़ोतरी ठाणे, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में देखने को मिला है

अपडेटेड Nov 24, 2023 पर 7:05 PM
Story continues below Advertisement
Home Rent: दिल्ली में सितंबर तिमाही के दौरान किराया सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत बढ़ा है

Home Rent: किराए पर घर लेना लगातार महंगा होता जा रहा है। मैजिकब्रिक्स की रेंटल इंडेक्स रिपोर्ट से पता चलता है कि सालाना आधार पर देश के बड़े शहरों में सितबंर तिमाही के दौरान औसतन किराया 22.4 फीसदी बढ़ा है। वहीं पिछली तिमाही के मुकाबले में किराए में 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। सबसे अधिक बढ़ोतरी ठाणे, गुरुग्राम और ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में देखने को मिला है। रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि इन शहरों के करीब 67% किराएदार युवा हैं, जिनकी उम्र 18 से 34 वर्ष के बीच है।

रेंटल इंडेक्स रिपोर्ट के मुताबिक, ठाणे (57.3 प्रतिशत सालाना), गुरुग्राम (41.4 प्रतिशत सालाना), ग्रेटर नोएडा (28.7 प्रतिशत सालाना), नोएडा (25.2 प्रतिशत वर्ष) और हैदराबाद (24.2 प्रतिशत सालाना) में पिछले साल के मुकाबले सबसे अधिक किराए में बढ़ोतरी देखी गई। बेंगलुरु में किराए में सालाना आधार पर 23.7 फीसदी और मुंबई में 22.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में किराया सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत बढ़ा।

मैजिकब्रिक्स के CEO सुधीर पई ने कहा, "किराए में बढ़ोतरी के पीछे कई सारे कारण है। इसमें आर्थिक बढ़ोतरी, शहरीकरण, कंपनियों की ओर से कर्मचारियों को ऑफिस बुलाए जाना आदि शामिल है। घरों की सीमित सप्लाई औ अधिक मांग के चलते किराए में उछाल आया है। यह रियल एस्टेट मार्केट के बदलते परिदृश्य को भी दिखाता है।"


यह भी पढ़ें- शेयर बाजार से करोड़पति बनना है, तो इन 9 आदतों से तुरंत पा लें छुटकारा

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे कंपनियां अपने कर्मचारियों को ऑफिस बुला रही है, ऑफिसों के पास घर की मांग भी बढ़ गई है। खासकर युवा आबादी की ओर से।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 41 प्रतिशत किराएदारों ने 10,000 रुपये से 30,000 रुपये महीने के बीच किराए को प्राथमिकता दी। इसके अलावा, बाजार में सबसे अधिक मांग (करीब 52.7 प्रतिशत) सेमी-फर्निश्ड घरों की है, जबकि सप्लाई में इनका हिस्सा 48.7 प्रतिशत है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Nov 24, 2023 6:13 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।