ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) यानी नोएडा एक्सटेंशन ( Noida Extension) में घर खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। यहां के तीन बिल्डर प्रोजेक्ट से जुड़े 1,139 फ्लैट्स के खरीदारों को अब मालिकाना हक मिल जाएगा। दरअसल, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी (Greater Noida Authority) ने इन फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन की अनुमति दे दी है।
समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI ) ने इस सिलसिले में जारी एक आधिकारिक बयान के हवाले से बताया, 'ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के CEO एन जी रवि कुमार ने 24 जुलाई को बिल्डर्स के प्रतिनिधियों को ऑथराइजेशन लेटर (प्राधिकार पत्र) सौंपा। उन्होंने इन प्रतिनिधियों को खरीदारों के फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।'
जिन तीन बिल्डर्स के लिए ये निर्देश जारी किए गए हैं, उनमें समृद्धि (Samriddhi), कोको काउंटी (Coco County) और प्रॉस्पर (Prosper) शामिल हैं। ये बिल्डर्स पहले ही जरूरी फंड जमा कर चुके हैं, जिससे उन्हें ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट जारी किए जा चुके हैं और 1139 फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन के लिए भी अनुमति भी दे दी गई है।
अथॉरिटी की ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (OSD) सौम्या श्रीवास्तव ने बताया कि जिन 1139 फ्लैट्स के रजिस्ट्रेशन की अनुमति मिली है, उनमें समृद्धि के 216 फ्लैट, कोको काउंटी के 571 फ्लैट और प्रॉस्पर ग्रुप के 352 फ्लैट शामिल हैं। बयान के मुताबिक, कुमार का जोर फ्लैट्स की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तेज करने पर है। उन्होंने कहा, 'बिल्डर्स द्वारा बकाया रकम चुकाने के तुरंत बाद अथॉरिटी ऑक्युपेंसी सर्टिफिकेट जारी कर देगी और फ्लैट्स की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।'
ग्रेटर नोएडा में हजारों फ्लैट्स बन चुके हैं या इनका निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि, खरीदारों को फ्लैट का पजेशन मिलने के बाद भी उसकी रजिस्ट्री अब तक नहीं हो पाई है और यह मुद्दा कुछ साल से अटका पड़ा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लैट्स के खरीदारों को इस समस्या का 'स्थायी समाधान' मुहैया कराने का भरोसा दिया है।