रियल एस्टेट डेवलपर गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने गुरुग्राम के सेक्टर 103 में लगभग 15 एकड़ जमीन खरीदी है। यह प्रॉपर्टी माइक्रोटेक इंफ्राटेक (Microtek Infratech) से 403 करोड़ रुपये की एग्रीमेंट वैल्यू पर खरीदी गई है। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेज से यह जानकारी मिली है। यह बिक्री 22 जून 2023 को गोदरेज वेस्टमार्क एलएलपी के नाम पर एग्जीक्यूट की गई है।
कंपनी ने 28.21 करोड़ स्टांप ड्यूटी का किया भुगतान
दस्तावेजों से पता चला है कि कंपनी ने लेनदेन के लिए 28.21 करोड़ रुपये का स्टांप ड्यूटी चुकाया है। हालांकि, इस खबर को लेकर गोदरेज और माइक्रोटेक की ओर से फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 14.8 एकड़ की यह जमीन गुरुग्राम के सेक्टर 103 में दौलताबाद गांव के पास स्थित है।
मुंबई स्थित रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज ने 22 सितंबर को स्टॉक एक्सचेंजों को एक फाइलिंग में कहा कि जमीन एकमुश्त खरीद के माध्यम से हासिल की गई। हालांकि, कंपनी ने नई अधिग्रहीत जमीन पर बनने वाले प्रोजेक्ट से संभावित रेवेन्यू की जानकारी नहीं दी है।
नवंबर 2022 में खरीदी थी 12.4 एकड़ जमीन
नवंबर 2022 में कंपनी ने कहा कि उसने नोएडा में 377 करोड़ रुपये में 12.4 एकड़ के दो एडजेसेंट लैंड पार्सल खरीदे हैं। यह खरीदारी नोएडा अथॉरिटी द्वारा नीलामी के जरिए की गई थी। गोदरेज नोएडा के सेक्टर 146 में स्थित लैंड पार्सल पर रेसिडेंशियल ग्रुप हाउसिंग डेवलप करेगा।
इससे पहले गोदरेज ने एक प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट के लिए एकमुश्त खरीद के माध्यम से दिसंबर 2022 में गुरुग्राम में नौ एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया था। गोदरेज प्रॉपर्टीज गुरुग्राम में गोल्फ कोर्स रोड पर 3,100 करोड़ रुपये की राजस्व क्षमता वाले लक्जरी घर भी डेवलप कर रही है।