रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी डीएलएफ (DLF) ने गुड़गांव में 92 लग्जरी इंडिपेंडेंट फ्लोर लॉन्च किए हैं। कंपनी को इसकी बिक्री से करीब 400 करोड़ रुपये का रेवेन्यू पैदा होने की उम्मीद है। कंपनी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर आकाश ओहरी ने मनीकंट्रोल से एक बातचीत में ये जानकारी दी। ओहरी ने कहा, "कंपनी गुड़गांव में 92 लग्जरी इंडिपेंडेंट फ्लोर लॉन्च कर रही है। ये फ्लोर कॉर्नर प्लाट में मौजूद है। इनकी प्राइस रेंज 4 से 5 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद है और हम इनकी बिक्री से करीब 400 करोड़ रुपये के रेवेन्यू की उम्मीद कर रहे हैं।"
ओहरी ने कहा, ये फ्लोर 2400 से 3100 स्क्वायर फीट तक के साइज के हैं। उन्होंने कहा, "हमने 2020 से इंडिपेंडेंट फ्लोर सेगमेंट में अबतक करीब 8000 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।"
उन्होंने कहा, "हमने गुरुग्राम और चंडीगढ़ ट्राइ-सिटी (चंडीगढ़, मोहाली और पंचकुला) में करीब 7,650 करोड़ रुपये की इंडिपेंडेंट फ्लोर्स लॉन्च की है और बेची हैं।" उन्होंने कहा, "इस लॉन्च के बाद हम तीसरी और चौथी तिमाही में गुड़गांव में दो हाई-राइज प्रोजेक्ट लॉन्च करेंगे।"
उन्होंने बताया कि हमारे अधिकतर खरीदार 35 से 45 उम्र के बीच के है, जिनके बच्चे या तो गुड़गांव के स्कूलों में पढ़ रहे हैं या उनका खुद इस शहर में ऑफिस है। उन्होंने कहा, "यहां एक दिलचस्प आंकड़ा दिख रहा है। 50 से 60 उम्र के आयु वर्ग के लोगों के बीच इंडिपेंडेट फ्लोर्स भी काफी लोकप्रिय है। कई परिवार दिल्ली में अपनी पारिवारिक संपत्ति बेचने के बाद गुड़गांव में फ्लोर्स खरीदने का फैसला कर रहे हैं।"
वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान, DLF ने 15,058 करोड़ रुपये की सेल्स बुकिंग दर्ज की। यह पिछले साल के 7,273 करोड़ रुपये के दो गुना से अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 13,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है।