Dinesh Vijan Apartment: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दिनेश विजन Maddock Films के भी फाउंडर हैं। दिनेश विजन ने हाल ही में Rustomjee Group से मुंबई में एक 103 करोड़ रुपए का अपार्टमेंट खरीदा है। सारे डॉक्यूमेंट्स IndexTap.com ने डॉक्यूमेंट से जुड़ा सारा काम किया। दिनेश विजन ने कमर्शियल सक्सेसफुल रहीं 'स्त्री', 'हिंदी मीडियम', 'लुका-छिप्पी', 'बदलापुर', 'लव आज कल', 'कॉकटेल' और 'भेड़िया' जैसी फिल्में बनाई हैं। दिनेश विजन की फिल्में काफी कमाल की फैमिली एंटरटेनर होती हैं। दर्शकों को इस तरह की कॉ़मेडी फिल्में इन दिनों काफी पसंद आ रही हैं।
अपार्टमेंट से जुड़ी सारी डिटेल्स
दिनेश विजन का पूरा अपार्टमेंट 9000 sq ft में फैला हुआ है। पाली हिल मुंबई के नरगिस दत्त रोड पर रुस्तमजी के पारिशराम बिल्डिंग के 15 वें और 16 वें फ्लोर पर ये अपार्टमेंट बना हुआ है। एग्रीमेंट के मुताबिक प्रॉपर्टी 25 जुलाई को रजिस्टर की गई। डॉक्यूमेंट्स पर Keystone Realtors और दिनेश प्रेम विजन के साइन हुए हैं। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक प्रॉपर्टी के लिए 6.17 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई है। इस यूनिट का कार्पेट एरिया कुल 7,791 sq ft. है। इस प्रॉपर्टी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए Keystone Realtors से भी मेल के जरिए संपर्क किया गया लेकिन अभी और डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।
अमीरों की लगातार बढ़ती संख्या, प्रॉपर्टीज के तेजी से बढ़ते दाम