Dinesh Vijan Apartment: मशहूर फिल्म डायरेक्टर दिनेश विजन ने मुंबई के पाली हिल में लिया अपार्टमेंट, 103 करोड़ रुपए में हुई डील डन

Dinesh Vijan Apartment: हिंदी सिनेमा पर अपनी कमाल की फिल्मों से गहरी छाप छोड़ने वाले दिनेश विजन ने अब मुंबई के पाली हिल्स में करोड़ों का अपार्टमेंट खरीदा है। इस अपार्टमेंट की कीमत 103 करोड़ रुपए बताई जा रही है। भारत को लेकर हाल ही में की गई रिसर्चों का दावा है कि आने वाले समय में देशभर में अरबपतियों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।

अपडेटेड Jul 31, 2023 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement
दिनेश विजन ने कमर्शियल सक्सेसफुल रहीं स्त्री, हिंदी मीडियम, लुका-छिप्पी और भेड़िया जैसी फिल्में बनाई हैं।

Dinesh Vijan Apartment: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर दिनेश विजन Maddock Films के भी फाउंडर हैं।  दिनेश विजन ने हाल ही में Rustomjee Group से मुंबई में  एक 103 करोड़ रुपए का अपार्टमेंट खरीदा है। सारे डॉक्यूमेंट्स IndexTap.com ने डॉक्यूमेंट से जुड़ा सारा काम किया। दिनेश विजन ने कमर्शियल सक्सेसफुल रहीं 'स्त्री', 'हिंदी मीडियम', 'लुका-छिप्पी', 'बदलापुर', 'लव आज कल', 'कॉकटेल' और 'भेड़िया' जैसी फिल्में बनाई हैं। दिनेश विजन की फिल्में काफी कमाल की फैमिली एंटरटेनर होती हैं। दर्शकों को इस तरह की कॉ़मेडी फिल्में इन दिनों काफी पसंद आ रही हैं।

अपार्टमेंट से जुड़ी सारी डिटेल्स

दिनेश विजन का पूरा अपार्टमेंट 9000 sq ft में फैला हुआ है। पाली हिल मुंबई के नरगिस दत्त रोड पर रुस्तमजी के पारिशराम बिल्डिंग के 15 वें और 16 वें फ्लोर पर ये अपार्टमेंट बना हुआ है। एग्रीमेंट के मुताबिक प्रॉपर्टी 25 जुलाई को रजिस्टर की गई। डॉक्यूमेंट्स पर Keystone Realtors और दिनेश प्रेम विजन के साइन हुए हैं। डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक प्रॉपर्टी के लिए 6.17 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी चुकाई गई है। इस यूनिट का कार्पेट एरिया कुल 7,791 sq ft. है। इस प्रॉपर्टी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए Keystone Realtors से भी मेल के जरिए संपर्क किया गया लेकिन अभी और डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।

Global Market: ग्लोबल मार्केट से संकेत पॉजिटिव , एशिया में मजबूती, GIFT NIFTY चौथाई परसेंट ऊपर

 अमीरों की लगातार बढ़ती संख्या, प्रॉपर्टीज के तेजी से बढ़ते दाम

शहरों में धीरे-धीरे लग्जरी प्रॉपर्टीज की खरीददारी बढ़ती जा रही है। Knight Frank की रिपोर्ट के मुताबिक डॉलर 30 मिलियन से ज्यादा कि आय रखने वाले अल्ट्रा हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स की पॉपुलेशन आने वाले पांच सालों में बढ़कर 58.4 प्रतिशत होने वाली है। 2022 में इनकी संख्या 12,069 थी जो 2027 में बढ़कर 19,119 हो जाएगी। वहीं भारत में अरबपतियों की संख्या 2022 में 161 थी। ग्लोबल प्रॉपर्टी कंसल्टिंग फर्म Savilla India के मुताबिक एक साल के भीतर 2023 के H1 में मुंबई, बेंगलुरु और दिल्ली एनसीआर में प्रॉपर्टीज के दामों में 3 से 18 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है।


MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 31, 2023 9:06 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।