Managed Office Space की बढ़ रही भारत में मांग, स्मार्टवर्क्स ने दिल्ली-एनसीआर में बढ़ाया कारोबार

Managed Office Space: आरके फोर स्क्वायर ऐसी जगह पर स्थित है जो एमजी रोड, गोल्फ कोर्स रोड, एनएच-8 और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से जुड़ा है और 16 लेन एक्सप्रेसव के जरिए यह आसान पहुंच में है वर्कप्लेस को एक नए स्तर पर ले जाने के अपने मिशन के अनुरूप, स्मार्टवर्क्स का यह नवीनतम मैनेज्ड ऑफिस स्थल कई अत्याधुनिक सुविधाओं की पेशकश करता है

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement
Managed Office Space की बढ़ रही भारत में मांग

Office Space: भारत में स्टार्टअप्स और बिजनेस में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं इसको कारण ऑफिस स्पेस की भी मांग बढ़ी है। साथ ही कस्टमाइज और मैनेज्ड वर्कस्पेस का चलन भी भारत में बढ़ रहा है। इस बीच स्टार्टअप्स और कॉरपोरेट्स के लिए भारत के बड़े मैनेज्ड वर्कस्पेस प्लेटफॉर्म स्मार्टवर्क्स (Smartworks) ने अपना नया वर्कप्लेस आरके फोर स्क्वायर को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने का ऐलान किया है। गुरुग्राम में मौजूद यह ग्रेड-ए की कमर्शियल बिल्डिंग है जो 1,00,000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला है। यह लचीले एवं पूर्ण प्रबंधन अधीन वर्कस्पेस सॉल्यूशंस के परिदृश्य को नए सिरे से परिभाषित करता है।

नया मैनेज्ड ऑफिस

आरके फोर स्क्वायर ऐसी जगह पर स्थित है जो एमजी रोड, गोल्फ कोर्स रोड, एनएच-8 और अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा से जुड़ा है और 16 लेन एक्सप्रेसव के जरिए यह आसान पहुंच में है। वर्कप्लेस को एक नए स्तर पर ले जाने के अपने मिशन के अनुरूप, स्मार्टवर्क्स का यह नवीनतम मैनेज्ड ऑफिस स्थल कई अत्याधुनिक सुविधाओं की पेशकश करता है, जिसमें एक लाउंज, आईओटी एनेबल्ड मीटिंग रूम, एक स्मार्ट स्टोर, एक कैफेटेरिया, एक मेडिकल रूम और पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह शामिल हैं।


मैनेज्ड ऑफिस की बढ़ी मांग

स्मार्टवर्क्स के संस्थापक नीतिश सारदा ने कहा, “गुरुग्राम हमारे लिए एक प्रमुख बाजार है और साइबर सिटी के जबरदस्त बिजनेस हब में आरके फोर स्क्वायर के साथ हमारे विस्तार को साझा करते हुए हम उत्साहित हैं। इससे पहले हमने गोल्फ कोर्स रोड पर गोल्फ व्यू टावर्स का अधिग्रहण किया, जहां जगह पूरी तरह से भरने के करीब है। यह हमारे मैनेज्ड ऑफिस के लिए बढ़ती मांग को रेखांकित करता है। दिल्ली-एनसीआर में 10 लाख वर्ग फुट से अधिक पर उपस्थिति के साथ हम हमारी क्षेत्रीय उपस्थिति और बढ़ाने को लेकर उत्साहित और प्रतिबद्ध हैं।”

कई शहरों में फैला कारोबार

इस सौदे के लिए परामर्श एवं लेनदेन साझेदार ओब्रो सॉल्यूशंस थी। स्मार्टवर्क्स के कैंपस-स्केल मैनेज्ड ऑफिस सॉल्यूशंस व्यवसायियों और कर्मचारियों के अनुकूल अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ कार्यस्थल अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करते हैं। बता दें कि स्मार्टवर्क्स उपक्रमों के लिए भारत का सबसे बड़ा मैनेज्ड वर्कस्पेस प्लेटफॉर्म है जिसकी उपस्थिति 14 शहरों (दिल्ली-एनसीआर, कोलकाता, बेंगलूरू, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, जयपुर, इंदौर, कोच्चि, कोयंबटूर और अहमदाबाद) में 40 से अधिक स्थानों पर 80 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में है। इसके ग्राहकों में विश्व और भारत की दिग्गज कंपनियां जैसे गूगल, एक्सेंचर, परसिस्टेंट सिस्टम्स, ईवाई, मॉग्लिक्स, ग्रो आदि शामिल हैं।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 21, 2024 2:19 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।