DDA Housing Scheme 2023: दिल्ली में 23,000 फ्लैटों के लिए जून में शुरू हो सकती है DDA की नई आवास योजना

DDA Housing Scheme 2023: अप्रूवल के बाद, योजना शुरू की जाएगी और DDA आवेदन आमंत्रित करेगा। औपचारिक लॉन्च से ठीक पहले फ्लैटों की कीमत को अंतिम रूप दिया जाएगा। DDA के पास नरेला, द्वारका और जसोला में लगभग 40,000 बिना बिके फ्लैटों की लिस्ट है। ज्यादातर यूनिट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं और उत्तरी दिल्ली में नरेला में हैं

अपडेटेड May 29, 2023 पर 1:12 PM
Story continues below Advertisement
DDA Housing Scheme 2023: अप्रूवल के बाद, योजना शुरू की जाएगी और DDA आवेदन आमंत्रित करेगा (FILE PHOTO)

DDA Housing Scheme 2023: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) जून में 2023 के लिए अपनी हाउसिंग स्कीम (Housing Scheme) शुरू कर सकती है। अधिकारियों ने बकाया कि इस स्कीम के तहत लो इनकम और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए लगभग 23,000 नए बनाए गए फ्लैटों की पेशकश की जाएगी। नई हाउसिंग स्कीम के ज्यादातर फ्लैट नरेला में हैं। उन्होंने कहा कि फ्लैटों का अलॉटमेंट कम्प्यूटरीकृत ड्रा के जरिए किया जाएगा।

DDA के एक सदस्य विजेंदर गुप्ता ने Moneycontrol को बताया, "हाउंसिंह स्कीम को प्राधिकरण की बैठक में मंजूरी मिलने के बाद ही इसे शुरू किया जाएगा। ये योजना पहले मई में शुरू होनी थी, लेकिन इस महीने अथॉरिटी की बैठक नहीं हो सकी और बैठक जून में होने की संभावना है। इसलिए 23,000 फ्लैटों के लिए आवास योजना अब जून में शुरू होने की उम्मीद है।"

अप्रूवल के बाद, योजना शुरू की जाएगी और DDA आवेदन आमंत्रित करेगा। औपचारिक लॉन्च से ठीक पहले फ्लैटों की कीमत को अंतिम रूप दिया जाएगा।


2022 की स्कीम में, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के फ्लैटों की कीमत 7.91 लाख रुपए से 12.42 लाख रुपए तक की पेशकश की गई, जबकि निम्न आय वर्ग कैटेगरी के फ्लैट 18.10 लाख रुपए से 22.8 लाख रुपए में उपलब्ध थे।

दिल्ली के पॉश इलाके में स्थित आलीशान बंगले की होगी निलामी, 135 करोड़ है घर की कीमत

DDA के पास नरेला, द्वारका और जसोला में लगभग 40,000 बिना बिके फ्लैटों की लिस्ट है। ज्यादातर यूनिट आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं और उत्तरी दिल्ली में नरेला में हैं। राष्ट्रीय राजधानी में जमीन का मैनेजमेंट और उस पर मकान बनाने की जिम्मेदारी DDA की है।

अधिकारियों ने कहा कि उनमें से लगभग 16,000 फ्लैट ज्यादातर कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण बिक नहीं पाए। खरीदारों को आकर्षित करने के लिए, DDA ने सड़कें बनाने और बुनियादी ढांचे में सुधार जैसे उपाय किए।

अधिकारियों ने कहा कि इसने रिठाला-बवाना-नरेला सेक्शन पर मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण में भी मदद की, जिससे कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिले और इन फ्लैटों की बिक्री में मदद मिले।

उन्होंने कहा कि DDA ऐसे लोगों को भी फ्लैट के लिए आवेदन करने की अनुमति दे सकता है, जिनके पास या उनके परिवार के सदस्यों के पास पहले से ही दिल्ली में कोई फ्लैट या प्लॉट हो।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 29, 2023 1:09 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।