बेंगलुरु की रियल एस्टेट कंपनी Century Real Estate ने 90 लाख वर्ग फीट का प्रोजेक्ट लॉन्च करने का प्लान बनाया है। वह इस पर 3,400 करोड़ रुपये इनवेस्ट करेगी। इसमें ऑफिस स्पेस और रेजिडेंशियल दोनों तरह के प्रोजेक्ट्स होंगे। यह प्रोजेक्ट बेंगलुरु में लॉन्च होने जा रहा है। इससे कंपनी को अगले फाइनेंशियल ईयर के अंत तक 9,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू आने की उम्मीद है। कंपनी ने नॉर्थ बेंगलुरु में 70 लाख वर्ग फुट का इंटिग्रेटेड बिजनेस पार्क लॉन्च करने का भी प्लान बनाया है। इसमें रेजिडेंशियल और रिटेल सेगमेंट की भी छोटी हिस्सेदारी होगी। इसके अगले 3-5 साल में लॉन्च हो जाने की उम्मीद है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर रवींद्र पई ने मनीकंट्रोल को यह बताया।
4500 अपार्टमेंट ग्राहकों को सौंप चुकी है कंपनी
पई ने कहा, "अब तक हमने 30 लाख वर्ग फीट से ज्यादा रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स बनाकर ग्राहकों को सौंप चुके हैं। यह करीब 4,000-4,500 अपार्टमेंट है। इसके अलावा हमने 3,000-3,500 से ज्यादा प्लॉट पर कंस्ट्रक्शन किए हैं। यह 800 एकड़ का डेवलपमेंट है।" सेंचुरी रियल एस्टेट ने इस फाइनेंशियल ईयर के अंत तक 1,000 करोड़ रुपये रेवेन्यू का टारगेट रखा है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब दोगुना है। अभी करीब 35 लाख वर्ग फीट रेजिडेंशियल स्पेस में काम चल रहा है।
विला डेवलपमेंट प्रोजेक्ट जल्द लॉन्च होगा
कंपनी रेजिडेंशियल कैटेगरी में विला डेवलपमेंट प्रोजेक्ट लॉन्च करने के बारे में सोच रही है। यह मौजूदा Century Wintersun का दूसरा फेज होगा। इसके अलावा कंपनी की नजरें प्लॉटेड डेवलपमेंट और लग्जरी अपार्टमेंट प्रोजेक्ट पर हैं। आगे लॉन्च होने वाले प्रोजेक्ट्स में प्राइम सेंट्रल और प्राइम सबर्बन लोकेशंस में चार अपार्टमेंट प्रोजेक्ट्स होंगे। इसके अलावा करीब दो विला डेवलपमेंट और दो प्लॉट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स होंगे। इनके इस फाइनेंशियल ईयर में लॉन्च हो जाने की उम्मीद है।
मिड-मार्केट सेगमेंट में स्ट्रॉन्ग डिमांड
पई ने बताया कि बेंगलुरु में रियल एस्टेट में मिड-मार्केट सेगमेंट में स्ट्रॉन्ग डिमांड दिख रही है। हालांकि हमारे प्रोडक्ट्स लग्जरी कैटेगरी में हैं। यह देखते हुए कि ये दो ऐसे सेगमेंट हैं, जिसमें अभी मांग दिख रही है, हम इन दोनों ही सेगमेंट्स में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट डेवलपमेंट पर काम करते रहेंगे। रेजिडेंशियल लॉन्चिंग के लिए कंपनी की नजरें नॉर्दर्न बेंगलुरु और सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट पर है। कंपनी की न्यू सिटी सेगमेंट में एंट्री की फिलहाल योजना नहीं है।