बॉलीवुड के मशहूर और वर्सेटाइल अभिनेता मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी शबाना बाजपेयी ने मुंबई में अपने ऑफिस के लिए प्रॉपर्टी खरीदी है। मनोज बाजपेयी और उनकी पत्नी ने मुंबई के ओशिवारा इलाके में 7,620 वर्ग फुट के कार्पेट एरिया वाली प्रॉपर्टी को 32.94 करोड़ रुपये में खरीदा है। 4 अक्टूबर 2023 को रजिस्टर्ड चार ऑफिस यूनिट के दस्तावेज मुंबई के ओशिवारा में वीरा देसाई रोड पर स्थित सिग्नेचर बिल्डिंग नाम की इमारत में खरीद गए थे। दस्तावेजों से पता चलता है कि बाजपेयी ने चार ऑफिस यूनिट को खरीदने के लिए 1.86 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी को चुकाया है।
हर एक ऑफिस की कीमत है इतने करोड़ रुपये
दस्तावेजों के मुताबिक, चार ऑफिस यूनिट का कार्पेट एरिया 1,905 वर्ग फुट है। यानी हर एक ऑफिस का कुल एरिया 7,620 वर्ग फुट है। चार ऑफिस यूनिट का समझौता मूल्य 31.08 करोड़ रुपये है। यानी इस हिसाब से हर एक ऑफिस की कीमत 7.77 करोड़ रुपये है। इन सभी चार ऑफिस में नौ कार पार्किंग के स्लॉट भी शामिल है। इस प्रॉपर्टी को वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बेचा गया है।
हर ऑफिस के लिए चुकाई इतनी रजिस्ट्रेशन फीस
फ्लोरटैप डॉट कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक बाजपेयी की तरफ से खरीदे गए हर एक ऑफिस का बिल्ट अप एरिया 2,099 वर्ग फुट है, और बाजपेयी ने हर एक ऑफिस की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 30,000 रुपये का भुगतान किया है। हालांकि हमारी तरफ से मनोज बाजपेयी को इस बारे में बातचीत के लिए संपर्क किया गया है।
कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स ने मुंबई में खरीदी है प्रॉपर्टी
साल 2023 में कई सारे बॉलीवुड सेलेब्स ने मुंबई में प्रॉपर्टी खरीदी है। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने मुंबई के जूहू इलाके में 17.50 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट खरीदा था। वहीं अजय देवगन ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में 45.09 करोड़ रुपये में पांच ऑफिस खरीदे थे। ओशिवारा माइक्रो-मार्केट जहां बाजपेयी ने ऑफिस खरीदा हैं, वहीं पर बॉलीवुड अभिनेत्री फ्लोरा सैनी ने 2013 में एक अपार्टमेंट खरीदा था। हालांकि, उन्हें अभी तक अपार्टमेंट का कब्जा नहीं मिला है क्योंकि प्रोजेक्ट फिलहाल अधूरा है।