बेंगलुरु में प्रॉपर्टी टैक्स में भारी बढ़ोतरी की तैयारी है। यहां के म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन वृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (BBMP) ने गाइडेंस वैल्यू आधारित टैक्स कलेक्शन का प्रस्ताव किया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस प्रस्ताव से अपार्टमेंट्स के किराए में और बढ़ोतरी हो सकती है। गाइडेंस वैल्यू किसी प्रॉपर्टी की न्यूनतम कीमत होती है, जिसे सरकार तय करती है।