Credit Cards

Avenue Supermarts ने मुंबई में 88.74 करोड़ रुपये में 17 कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी

रियल एस्टेट डेटा और एनालिटिक्स फर्म प्रॉपस्टैक को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, इन कमर्शियल यूनिट्स का कुल कारपेट एरिया 45,876.92 वर्ग फुट है। इन कमर्शियल प्रॉपर्टी में तीन यूनिट्स बेसमेंट में हैं, जबकि तीन ग्राउंड फ्लोर पर, तीन फर्स्ट फ्लोर पर और 8 सेकेंड फ्लोर पर मौजूद हैं। इन सभी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 24 अगस्त, 2023 को हुई।

अपडेटेड Sep 07, 2023 पर 9:13 PM
Story continues below Advertisement
रिटेल कंपनी आम तौर पर प्रॉपर्टी को लीज पर लेने पर बजाय उसे खरीदने को प्राथमिकता देती है।

डीमार्ट ( D’Mart) स्टोर चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Limited) ने मुंबई में 88.74 करोड़ रुपये में 17 कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। रियल एस्टेट डेटा और एनालिटिक्स फर्म प्रॉपस्टैक (Propstack) को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, इन कमर्शियल यूनिट्स का कुल कारपेट एरिया 45,876.92 वर्ग फुट है। इन कमर्शियल प्रॉपर्टी में तीन यूनिट्स बेसमेंट में हैं, जबकि तीन ग्राउंड फ्लोर पर, तीन फर्स्ट फ्लोर पर और 8 सेकेंड फ्लोर पर मौजूद हैं।

ये प्रॉपर्टी मुंबई के कांदीवली वेस्ट इलाके में मौजूद हैं। इन सभी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 24 अगस्त, 2023 को हुई। एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड ने यह प्रॉपर्टी गौरी लैंड डिवेलपर्स (Gauri Land Developers) से खरीदी है। इस प्रॉपर्टी के साथ 44 कार पार्किंग स्लॉट भी हैं। इस सिलसिले में एवेन्यू सुपरमार्ट्स को भेजी गई ईमेल का अब तक जवाब नहीं आया है।

राधाकृष्ण दमानी के नियंत्रण वाले एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने 2021 में 400 करोड़ रुपये में 7 प्रॉपर्टी खरीदी थी। दरअसल, कोविड की दौरान कंपनी प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर काफी सक्रिय थी। डीमार्ट चेन फिलहाल 11 राज्यों और 1 केंद्रशासित प्रदेश में मौजूद है और यह पहले भी मुंबई, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरु जैसी जगहों पर प्रॉपर्टी खरीद चुकी है। रिटेल कंपनी आम तौर पर प्रॉपर्टी को लीज पर लेने पर बजाय उसे खरीदने को प्राथमिकता देती है।


एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Ltd) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2.46 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 658.71 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 642.89 करोड़ रुपये रहा था।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।