Apple ने बेंगलुरु में खोला नया ऑफिस, बिजली के लिए रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल कर रही है कंपनी

एपल ने बेंगलुरु में अपना नया ऑफिस खोला है, जो काफी बड़ा है। यह ऑफिस शहर के पॉश लोकेशन मिन्स्क स्क्वायर के कब्बन रोड पर मौजूद है। 15 फ्लोर वाले इस ऑफिस में 1,200 एंप्लॉयीज के बैठने का इंतजाम है और 740 कारों की पार्किंग की भी व्यवस्था है। नए ऑफिस में लैब स्पेस, कैफे आदि तमाम सुविधाएं भी मौजूद हैं

अपडेटेड Jan 17, 2024 पर 5:32 PM
Story continues below Advertisement
ऑफिस के इंटीरियर्स की बात करें, तो इसमें काफी देसी पौधे भी पाए जा सकते हैं।

एपल (Apple) ने बेंगलुरु में अपना नया ऑफिस खोला है, जो काफी बड़ा है। यह ऑफिस शहर के पॉश लोकेशन मिन्स्क स्क्वायर के कब्बन रोड पर मौजूद है। 15 फ्लोर वाले इस ऑफिस में 1,200 एंप्लॉयीज के बैठने का इंतजाम है और 740 कारों की पार्किंग की भी व्यवस्था है। नए ऑफिस में लैब स्पेस, कैफे आदि तमाम सुविधाएं भी मौजूद हैं। इसके अलावा, यह ऑफिस बिजली के लिए पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर निर्भर है और लीडरशिप इन एनर्जी एंड एनवायरमेंटल डिजाइन (LEED) रेटिंग के लिए हरमुमकिन कोशिश कर रही है।

ऑफिस के इंटीरियर्स की बात करें, तो इसके आसपास काफी देसी पौधे भी पाए जा सकते हैं। नए ऑफिस के बारे में एपल ने बताया, ' कंपनी ने भारत में अपने विस्तार के तहत बेंगलुरु के मुख्य इलाके में अपना ऑफिस खोला है। यह शहर पहले ही हमारी कई शानदार टीमों का ठिकाना है, मसलन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, हार्डवेयर टेक्नोलॉजीज, ऑपरेशंस, कस्टमर सपोर्ट और अन्य।' इस ऑफिस को बनाने का मकसद इनोवेशन, क्रिएटिविटी और कनेक्शन को बढ़ावा देना है।

एपल ने बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम में अपना ऑफिस खोला है। कंपनी का बेंगलुरु ऑफिस कई तरह की गतिविधियों- सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, सर्विसेज, IS&T, ऑपरेशंस, कस्टमर सपोर्ट आदि में शामिल होगा। भारत में एपल के तकरीबन 3,000 एंप्लॉयीज हैं। इससे पहले 2023 में एपल ने भारत में दो फिजिकल स्टोर खोले थे। पहला स्टोर मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोला गया था, जबकि दूसरा दिल्ली के साकेत में खुला था।


इस बीच, एपल इंक के आईफोन (iPhone) ने 2023 में स्मार्ट फोन की बिक्री के मामले में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को पछाड़ दिया। 2010 के बाद यह पहली बार है, जब सैमसंग (Samsung) ने इस सेगमेंट में अपनी टॉप पोजिशन गंवाई है। ग्लोबल मार्केट में iPhone की हिस्सेदारी तकरीबन 20 पर्सेंट है और पिछले साल उसकी बिक्री 23.5 करोड़ यूनिट रही, जबकि इस दौरान सैमसंग की बिक्री डबल डिजिट की गिरावट के साथ 22.66 करोड़ यूनिट रही।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 17, 2024 5:23 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।