भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में एक अच्छा घर मिलना काफी मुश्किल है। मुंबई में दूसरे मेट्रो सिटी के मुकाबले किराया भी काफी महंगा है। मुंबई में रहने वाले ज्यादातर लोगों को ऐसी शिकायतें हैं कि उनके घर का किराया काफी ज्यादा है और घर की जगह काफी ज्यादा कम। अब मुंबई का एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खासा वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो को एक यूजर एक घर को दिखा रहा है।
1 BHK फ्लैट की कीमत करोड़ों में
मुंबई में फ्लैट के महंगे किराये की हकीकत को बताता यह वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मित पालवे नाम के एक व्यक्ति को साउथ मुंबई में एक घर में घूमते हुए देखा जा सकता है। उस व्यक्ति ने वीडियो में दावा किया है कि घर की कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। वीडियो में, आदमी को घर का दरवाजा खोल कर और फिर घर के अलग-अलग हिस्से जैसे बेडरूम, किचन और छत दिखाते हुए देखा जा सकता है।
शहर का सबसे पॉश इलाका माना जाता है साउथ मुंबई
पालवे को वीडियो में अलग-अलग जगहों पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कैसे साउथ मुंबई में एक प्रॉपर्टी में भी रहने के लिए समझौता करना पड़ा, जिसे शहर के सबसे पॉश हिस्सों में से एक माना जाता है। वीडियो पर यूजर्स के कई कमेंट्स देखने को मिले। उनमें से कुछ लोग वीडियो में जो कुछ देख रहे थे, उस पर फूट पड़े, जबकि कई दूसरे यूजर्स ने कहा कि उन्हें एहसास हुआ कि वे ज्यादा आराम से रहने के लिए कितने लकी थे।
यूजर्स दे रहे हैं ऐसे रिएक्शन
सुमित के वीडियो को इंस्टाग्राम पर रिएक्शन देते हुए यूजर्स ने लिखा कि जब तक वह छत पर नहीं पहुंचा, मेरा दम घुट रहा था। वहीं एक यूजर ने लिखा कि मेरा घर इस जगह से कम से कम 10 गुना बड़ा है और हम सभी भाई-बहन यह सोचकर बड़े हुए हैं कि हमारे पास एक छोटा सा घर है। वहीं जून में छपी एक रिपोर्ट्स के मुताबिक काई सारे बॉलीवुड सितारे जो कि फिल्मों से कई करोड़ रुपये कमाते हैं वे भी मुंबई में किराये के फ्लैट में ही रहते हैं।