Property Scam: महिला ने रियल एस्टेट एजेंट बनकर होमबायर्स से लूटे 1.87 करोड़ रुपये, घर दिलाने का सपना दिखा दिया धोखा

Property Scam Alert: प्रॉपर्टी के बाजार में नया स्कैम देखने को मिला है। घर खरीदने वालों को अलर्ट होने की जरूरत है। कहीं ऐसा न हो कि घर खरीदने की जगह होमबायर्स अपनी सालों की कमाई गंवा बैठें। नवी मुंबई में एक ऐसा ही मामला देखने में आया है जहां 42 साल की एक महिला ने रियल एस्टेट एजेंट बनकर 6 होमबायर्स से करीब 1.87 करोड़ रुपये लूट लिये हैं

अपडेटेड Sep 27, 2023 पर 1:56 PM
Story continues below Advertisement
Property Scam Alert: प्रॉपर्टी के बाजार में नया स्कैम देखने को मिला है।

Property Scam Alert: प्रॉपर्टी के बाजार में नया स्कैम देखने को मिला है। घर खरीदने वालों को अलर्ट होने की जरूरत है। कहीं ऐसा न हो कि घर खरीदने की जगह होमबायर्स अपनी सालों की कमाई गंवा बैठें। नवी मुंबई में एक ऐसा ही मामला देखने में आया है जहां 42 साल की एक महिला ने रियल एस्टेट एजेंट बनकर 6 होमबायर्स से करीब 1.87 करोड़ रुपये लूट लिये हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

नवी मुंबई पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है जिसमें एक महिला ने रियल एस्टेट एजेंट होने का दावा करने और छह घर खरीदारों से 1.87 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगायया है। एक अधिकारी के मुताबिक नवी मुंबई पुलिस ने 42 वर्षीय एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


जनवरी 2023 में दिये थे महिला को घर के लिए पैसे

आरोपी ने दावा किया कि वह एक रियल एस्टेट डेवलपर की एजेंट थी। उरण पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि उसने नवी मुंबई के उरण इलाके के जसाई में होमबायर्स को घर देने का वादा किया और जनवरी 2023 में उनसे पैसे लिए। जब पीड़ितों को वादे के मुताबिक घर नहीं मिला तो उन्होंने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने उनकी कॉल का जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को बाद में पता चला कि आरोपी जसाई से भाग गया है।

पुलिस कर रही है प्रॉपर्टी स्कैम की जांच

पुलिस ने कहा कि होमबायर्स उसका पता नहीं लगा पा रहे थे। इसके बाद होमबायर्स शिकायत लेकर पुलिस के पास गए। पुलिस ने मंगलवार को महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) के सेक्शन 420 (धोखाधड़ी) और 406 (Criminal Breach of Trust) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।

Vedanta में 6% की भारी गिरावट, Moody’s ने बिगाड़ा निवेशकों का मूड

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 27, 2023 1:54 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।