दिल्ली-NCR में 2023 में बिके 87,818 करोड़ रुपये के फ्लैट, नोएडा-ग्रेटर नोएडा बना पहली पसंद

दिल्ली-एनसीआर एरिया में साल 2023 में 87,818 करोड़ रुपये मूल्य के फ्लैट की सेल हुई जिसमें अकेले गुरुग्राम की हिस्सेदारी 63 प्रतिशत रही। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट जेएलएल इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले साल बिके फ्लैट की औसत कीमत साल 2022 के 1.86 करोड़ रुपये से बढ़कर

अपडेटेड Feb 15, 2024 पर 6:11 PM
Story continues below Advertisement
दिल्ली-एनसीआर एरिया में साल 2023 में 87,818 करोड़ रुपये मूल्य के फ्लैट की सेल हुई।

दिल्ली-एनसीआर एरिया में साल 2023 में 87,818 करोड़ रुपये मूल्य के फ्लैट की सेल हुई जिसमें अकेले गुरुग्राम की हिस्सेदारी 63 प्रतिशत रही। प्रॉपर्टी कंसल्टेंट जेएलएल इंडिया ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी कि दिल्ली-एनसीआर में पिछले साल बिके फ्लैट की औसत कीमत साल 2022 के 1.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.29 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, फ्लैट का औसत आकार और बिकने वाले घरों की संख्या (38,407 इकाइयां) कमोबेश स्थिर रही।

रिपोर्ट कहती है कि साल 2023 में बिकने वाले फ्लैट का कुल मूल्य 87,818 करोड़ रुपये था, जो 2022 की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक है। खास बात यह है कि कुल सेल मूल्य में से अकेले गुरुग्राम की हिस्सेदारी 55,930 करोड़ रुपये के साथ करीब 63 प्रतिशत रही।

वहीं, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में 24,944 करोड़ रुपये, गाजियाबाद में 4,404 करोड़ रुपये, दिल्ली में 2,610 करोड़ रुपये और फरीदाबाद में 470 करोड़ रुपये मूल्य के घरों की सेल पिछले साल हुई। जेएलएल इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर के आवास बाजार में इस वृद्धि का श्रेय मजबूत आर्थिक बुनियाद, स्वस्थ आय वृद्धि के साथ बेहतर नौकरी की संभावनाओं और गुणवत्तापूर्ण प्रीमियम घरों की सप्लाई को दिया है।


सलाहकार फर्म ने कहा कि साल 2024 में इस आवासीय बाजार में 95,000 से लेकर एक लाख करोड़ रुपये मूल्य की करीब 40,000 इकाइयों की सेल होने की उम्मीद है। नई योजनाबद्ध आपूर्ति और द्वारका एक्सप्रेसवे एवं नोएडा हवाई अड्डे जैसे बुनियादी ढांचे के विकास से इसे समर्थन मिलेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रति वर्ग फुट औसत कीमत में 13 प्रतिशत की वृद्धि होने और महंगी परियोजनाओं की पेशकश में उल्लेखनीय वृद्धि होने से पिछले साल दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में बिकने वाले घरों का मूल्य बढ़ गया। जेएलएल के मुख्य अर्थशास्त्री और रिसर्च प्रमुख (भारत) सामंतक दास ने कहा कि पिछले साल पेश की गई परियोजनाओं में 40,805 करोड़ रुपये मूल्य के घर बिके जिनकी कीमत तीन करोड़ रुपये या उससे अधिक थी।

सलाहकार फर्म के वरिष्ठ निदेशक (आवास) रितेश मेहता ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में कई नई परियोजनाएं पेश की गईं लेकिन खाली घरों की संख्या 2023 के अंत में घटकर 66,777 इकाई रह गईं। यह 2009 के बाद से सबसे कम स्तर है।

विदेशी ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, 9% चढ़ गए इन पावर कंपनियों के शेयर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 15, 2024 6:11 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।