Post Office की सुपरहिट स्कीम, हर महीने मिलेंगे 20,500 रुपये, सरकारी देगी इसकी गारंटी

Post Office Scheme: आप भी ऐसा निवेश का ऑप्शन चाहते हैं जिससे हर महीने अच्छा पैसा घर आ सके। आप भी पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करके हर महीना 20,500 रुपये तक कमा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पांच साल तक हर महीना इनकम पा सकते हैं। जानिए पोस्ट ऑफिस स्कीम का पूरा कैलकुलेशन

अपडेटेड Feb 27, 2024 पर 12:09 PM
Story continues below Advertisement
Post Office Scheme: रिटायरमेंट के बाद ज्यादातर लोग अपने लिए रेगुलर इनकम के लिए परेशान होते हैं।

Post Office Scheme: रिटायरमेंट के बाद ज्यादातर लोग अपने लिए रेगुलर इनकम के लिए परेशान होते हैं। सरकार भी सीनियर सिटीजन की इन्हों जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम चला रही है। पोस्ट ऑफिस सरकार की तरफ से इस स्कीम को चला रहा है। इस स्कीम का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आप अपने रिटायरमेंट का पैसा लगा सकता हैं। अगर आप इसमें अधिकतम पैसा निवेश करते हैं तो आपको सलाना करीब 2,46,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। यानी, हर महीने के हिसाब से 20,500 रुपये और हर तिमाही के आधार पर 61,500 रुपये की आपकी इनकम हो सकती है।

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम में निवेश

पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम योजना में न्यूनतम 1000 रुपये के निवेश शुरू कर सकते हैं। निवेशक इसमें अधिकतम 30 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। सीनियर सिटीजन अपने रिटायरमेंट का पैसा सरकार की इस योजना में लगा सकते हैं। इस योजना में निवेश करने पर आपको 80C के तहत छूट मिलेगी। हालांकि, इंटरेस्ट की इनकम पर टैक्स एक लिमिट के बाद चुकाना होगा। इस पर सरकार 8.2 फीसदी का इंटरेस्ट दे रही है।


आपके काम आएगी ये योजना

पोस्ट ऑफिस की ये योजना 60 साल के उम्र के लोगों को ध्यान में रखकर ही बनाई है ताकि रिटायरमेंट के बाद इसमें रेगुलर इनकम मिल सके। यह योजना उन लोगों के लिए भी है जिन्होंने वीआरएस लिया है। सरकार इस योजना पर फिलहाल 8.2 फीसदी की दर से ब्याज दे रही है। इस योजना में सीनियर सिटीजन 5 लाख रुपये एक साथ जमा करते हैं तो 10,250 रुपये हर तिमाही में कमा सकते हैं। 5 साल में आप सिर्फ ब्याज से 2 लाख रुपये तक कमा लेंगे। अगर आप इसमें अपना रिटायमेंट का पैसा यानी अगर अधिकतम 30 लाख रुपये लगाते हैं तो आपको सालाना 2,46,000 रुपये का ब्याज मिलेगा। अगर कैलकुलेशन देखें तो हर महीने के हिसाब से 20,500 रुपये और हर तिमाही के आधार पर 61,500 रुपये मिलेंगे।

SCSS के फायदे

यह बचत योजना भारत सरकार की चलाई जा रही स्मॉल सेविंग स्कीम है। इसमें इनकम टैक्स एक्ट सेक्शन 80C के तहत निवेशकों को हर साल 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट का फायदा मिलता है। हर साल 8.2% की दर से ब्याज मिलता है। इसमें ब्याज का पैसा हर 3 महीने में मिलता है। ब्याज हर साल अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले दिन खाते में जमा कर दिया जाता है।

30 जून तक बनाए अपने डीमैट अकाउंट में नॉमिनी, जानिये आखिर क्यों जरूरी है नॉमिनेट करना

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 27, 2024 7:00 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।