PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को नई रूफटॉप सोलर स्कीम (Rooftop Solar Scheme) लॉन्च की। इस स्कीम के तहत देशभर में 1 करोड़ घरों में सोलर पैनल लगाने का प्लान है। 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अंतरिम बजट में बताया कि इस स्कीम के तहत सोलर पैनल लगने से परिवारों की हर साल 15,000-18,000 रुपये की सेविंग्स हो सकेगी। 13 फरवरी को इस स्कीम का नाम बदलकर 'पीएम सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना' (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) कर दिया गया। सरकार ने बताया है कि इस स्कीम पर 75,000 करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश होगा। इससे हर महीने 300 यूनिट्स बिजली मुफ्त मिलेगी।
पहले से थी सोलर रूफटॉप स्कीम
आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि घरों के लिए रूफटॉप सोलर स्कीम पहले से थी। अब उस स्कीम की गाइडलाइंस और इनसेंटिव में बदलाव किया गया है। पुरानी स्कीम का नाम 'रूफटॉप सोलर प्रोग्राम फेज-II' था। इसे 8 मार्च, 2019 को लॉन्च किया गया था।
रूफटॉप सोलर प्रोग्राम फेज 2 के तहत घरों में सोलर पैनल के इस्तेमाल से 4,000 मेगावॉट की सोलर रूफटॉप क्षमता हासिल करने का टारगेट तय किया गया था। इसके लिए सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी या सेंट्रल फाइनेंशियल असिस्टेंस दिया जाता है। नवंबर 2023 तक इस प्रोग्राम के तहत 2,651.10 मेगावॉट की सोलर पावर क्षमता बनाई जा चुकी थी। मनीकंट्रोल आपको यह बता रहा है कि सोलर रूफटॉप की नई स्कीम क्या है और पुरानी स्कीम से यह किस तरह से अलग है।
अच्छी खबर यह है कि सरकार ने 'पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना' में सब्सिडी बढ़ा दी है। पुरानी रूफटॉप सोलर स्कीम के मुकाबले सब्सिडी कम से कम 67 फीसदी बढ़ाई गई है। अगर कोई व्यक्ति अपने घर पर 1-KW का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाता है तो नई स्कीम के तहत कम से कम 30,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। पुरानी स्कीम में सब्सिडी 18,000 रुपये थी। अगर कोई व्यक्ति अपने घर में 2-KW का सिस्टम लगाता है तो नई स्कीम के तहत उसे 60,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। पहले यह 36,000 रुपये थी। 3-KW के सिस्टम पर सब्सिडी 78,000 रुपये होगी।
इस स्कीम के लिए कैसे करें अप्लाई?
अगर आप इस स्कीम का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले www.pmsuryaghar.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आपको राज्य और इलेक्ट्रिक डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी को सेलेक्ट करना होगा। आपको अपना इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालना होगा। इसके बाद आपको लोकल डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी से फिजिबिलिटी एप्रूवल का इंतजार करना होगा। एप्रूवल मिलने के बाद आप डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी में रजिस्टर्ड किसी वेंडर से सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। वेंडर्स की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है।
सोलर सिस्टम इंस्टॉल होने के बाद आपको प्लांट डिटेल सब्मिट करना होगा और नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होगा। नेट मीटर लगने और डिस्कम के इंस्पेक्शन के बाद पोर्टल पर एक कमिशनिंग सर्टिफिकेट जेनरेट होगा। आपको पोर्टल के जरिए अपना बैंक अकाउंट डिटेल और एक कैंसल्ड चेक सब्मिट करना होगा। 30 दिन के अंदर सब्सिडी का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।
13 फरवरी के बाद अप्लाई करने वालों को फायदा
इस महीने की शुरुआत में मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी ने स्पष्ट किया था कि 13 फरवरी, 2024 से पहले रेजिडेंशियल रूफटॉप सोलर स्कीम में आवेदन करने वाले लोगों को नई स्कीम के तहत सब्सिडी का फायदा नहीं मिलेगा। उन्हें पुरानी स्कीम के हिसाब से सब्सिडी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: PM Surya Ghar: न सरकारी दफ्तार के चक्कर, न कागजी काम, ऐसे उठाएं मुफ्त बिजली योजना का फायदा