PM Kisan 16th Instalment Date 2024: पीएम-किसान योजना के माध्यम से लाभार्थी किसानों के खाते में आज कुछ ही घंटों में 2000 रुपये ट्रांसफर हो जाएंगे। मोदी सरकार सालाना 6,000 रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर करती है। ये पैसा किसानों को हर चार महीने में तीन किश्तों में मिलता है। आज 28 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की तहत 16वीं किश्त किसानों को दी जाएगी। ये किश्त किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर की जाएगी। यह जानकारी आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट और इसके सोशल मीडिया चैनलों के माध्यम से लाभार्थी किसानों को सरकार की तरफ से दी गई है।
आज ट्रांसफर होंगे 2000 रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान योजना की 16वीं किश्त जारी करेंगे। किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये आ जाएंगे। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता देती है। अब ये 16वीं किश्त है। पीएम किसान लाभ प्राप्त करने के लिए eKYC पूरा करना अनिवार्य है। आप इसे पीएम किसान पोर्टल के माध्यम से या अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाकर कर सकते हैं।
PM-KISAN: लिस्ट में अपना नाम देखें
स्टेप 1: पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: 'लाभार्थी लिस्ट' टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन से जैसे राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव चुनें।
स्टेप 4: 'Get Report' टैब पर क्लिक करें।
पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के लिए फटापट निपटाएं ये काम
पीएम किसान योजना में बिना e-KYC के पैसे मिलना मुश्किल है। पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर किसान OTP के जरिए e-KYC कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर यह काम कर सकते हैं। वहीं हाल ही में सरकार ने e-KYC के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। इसके जरिए भी किसान घर बैठे e-KYC कर सकते हैं।
आप हेल्पलाइन नंबरों - 155261 और 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।