PM Kisan: किसानों के बैंक खाते में आए 2000 रुपये, पीएम मोदी ने जारी किये पैसे

PM Kisan Samman Nidhi 16th Instalment 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने किसानों के बैंक के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिये हैं। सरकार ने पीएम किसान के तहत 16वीं किश्त ट्रांसफर कर दी है। आप सबसे पहले चेक करें कि आपके पास पैसे ट्रांसफर होने का SMS आया या नहीं।

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 6:37 PM
Story continues below Advertisement
PM KIsan: पीएम किसान योजना के तहत किसानों के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिये गये हैं।

PM Kisan Samman Nidhi 16th Installment 2024: पीएम-किसान योजना के माध्यम से लाभार्थी किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिये हैं। मोदी सरकार सालाना 6,000 रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर करती है। ये पैसा किसानों को हर चार महीने में तीन किश्तों में मिलता है। आज 28 फरवरी को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan) की तहत 16वीं किश्त किसानों के बैंक खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर कर दी गई है। आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किश्त का ट्रांसफर महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से किया गया।

आज ट्रांसफर हुए 2000 रुपये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान योजना की 16वीं किश्त जारी कर दी है। किसानों के बैंक खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर कर दिये गए हैं। यह योजना छोटे और सीमांत किसानों को वित्तीय सहायता देती है। अब ये 16वीं किश्त है।


जानिए कैसे चेक करें स्टेटस

किसानों को पैसे मिले या नहीं यह जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद Beneficiaries list under PMKisan पर क्लिक करना है। इसके बाद स्टेटस, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव की अन्य जानकारी दर्ज करें। अंत में 'Get Report' बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद किसान की डिटेल आ जाएगी।

रजिस्टर्ड किसान इन नंबरों पर कर सकते हैं शिकायत

कई लोगों का नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है। पिछली बार पैसा आया लेकिन इस बार नहीं आया, तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।

PM Kisan की आई 16वीं किश्त, क्या आपके पास आया SMS? तुरंत ऐसे चेक करें बैलेंस

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 28, 2024 6:37 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।