Paytm के शेयरों को देखकर 4 दिन पहले जो निवेशक हांफ रहे थे आज वो इतरा रहे हैं। 6 फरवरी को Paytm के शेयरों में करीब 3 फीसदी की तेजी आई तो आज इसमें 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा। कारोबार के अंत में Paytm के शेयर 496.25 रुपए पर बंद हुए थे। लेकिन इस तेजी में क्या आपको मदमस्त हो जाना चाहिए या आने वाले किसी खतरे को लेकर सजग होना चाहिए। आज हम यही बताने वाले हैं।
सबसे पहला सवाल है कि क्या अभी Paytm के शेयरों में निवेश करना ठीक है? अगर आप भी पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें। और साथ ही हमें कॉमेंट बॉक्स में ये बताएं कि क्या आप इस लेवल पर Paytm के शेयर खरीदेंगे।
Paytm में निवेश करना है तो ये जान लीजिए
अगर आपने निवेश करने का सोच ही लिया है तो सबसे पहले जान लीजिए कि किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है, नहीं आपकी पूरी जमा-पूंजी हवा हो जाएगी। सबसे पहले अपनी रिस्क कैपेसिटी देख लें। एनालिस्ट्स का कहना है कि Paytm की पेरेंट कंपनी one97 communications के शेयर फिलहाल अट्रैक्टिव नजर आ रहे हैं। ऐसे में अभी पैसा लगाने पर अच्छा मुनाफा हो सकता है। लेकिन, इसमें सिर्फ उन निवेशकों को पैसे लगाने चाहिए, जिनके रिस्क लेने की क्षमता काफी अधिक है। इसकी वजह यह है कि RBI ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कड़े फैसले लिए हैं। 29 फरवरी के बाद इस बैंक की ज्यादातर सेवाओं पर रोक लागू हो जाएगी। यह मामला कब तक खत्म होगा, अभी इस बारे में पक्के तौर पर कुछ कहना मुश्किल होगा।
घट गए हैं Paytm के शेयरों का टारगेट प्राइस
दूसरी खास बात ये है कि एनालिस्ट्स ने पेटीएम के शेयरों का टारगेट प्राइस घटा दिए हैं। फिलहाल यह कंपनी मुश्किल में दिख रही है। ब्लूमबर्ग के डेटा के मुताबिक, One97 Communications के शेयरों पर 30 जनवरी तक खरीदने की 9 सलाह थी, जबकि इसे होल्ड करने की 5 सलाह थी। ज्यादातर एनालिस्ट्स का मानना था कि यह स्टॉक 960 रुपये तक जा सकता है। अब इस पर खरीदने की सलाह 6 पर आ गई है। 4 सलाह होल्ड की है, जबकि 5 सलाह इसे बेचने की है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस घटाकर एनालिस्ट ने 740 रुपये कर दिया है।
Paytm टूटा तो क्या निवेश करना चाहिए
तीसरी बात सबसे खास है क्योंकि यहीं ज्यादातर रिटेल निवेशक फिसल जाते हैं। और यही फैक्ट है कि कभी भी गिरावट के आधार पर किसी शेयर में निवेश नहीं करना चाहिए। क्योंकि ज्यादा मुनाफा बनाने की उम्मीद में आप अपनी कमाई भी गंवा सकते हैं।
ओमिनीसाइंस कैपिटल के सीईओ और चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट विकास गुप्ता का कहना है कि रिटेल इनवेस्टर्स को इस स्टॉक में जल्दबाजी में निवेश करने से बचना चाहिए। उन्हें सिर्फ इस वजह से इसे खरीदने का फैसला नहीं लेना चाहिए कि यह 40 फीसदी तक गिर चुका है। उन्होंने कहा कि यस बैंक की हालत से सबक लेने की जरूरत है। यह स्टॉक सिर्फ उन लोगों के लिए निवेश के लिए ठीक है, जो इस पूरे मामले पर नजर रख सकते हैं। RBI और पेटीएम से जुड़ी खबरों को ट्रैक कर सकते हैं।
Last But not the least. और यह बात उनलोगों को ध्यान में रखना चाहिए जिनके पास पहले से ही Paytm के शेयर हैं। अभी सबसे बड़ा सवाल ये है कि जिन निवेशकों के पास यह स्टॉक पहले से है, उनके लिए क्या ऑप्शन है? इस पर विकास गुप्ता की सलाह है कि जिन लोगों के पास यह स्टॉक पहले से है वो अब घबराएं नहीं। उन्हें लॉस बुक करने की भी जरूरत नहीं है। इसकी वजह यह है कि Paytm के शेयरों की कीमत काफी अट्रैक्टिव हो गई है। और ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि दूसरे बैंकों के साथ पार्टनरशिप के बाद Paytm का बिजनेस पहले के लेवल पर आ जाएगा।