अब नए जन्मे बच्चों के लिए सरकार 10,800 रुपये की एफडी जमा करेगी। सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने एक नई योजना की घोषणा की जिसके तहत सरकार ने नवजात शिशु के नाम पर 10,800 रुपये की एफडी जमा करेगी। एफडी का मतलब फिक्स्ड डिपॉजिट है। यह बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (NBFI) का पेश किया जाने वाला एक प्रकार का निवेश है जो आपको पहले से तय ब्याज दर पर एक निश्चित पीरियड के लिए एकमुश्त पैसा निवेश करने की इजाजत देता है।
बच्चे के 18 साल के होने पर निकाल सकते हैं पैसा
सोरेंग जिले में 'जन भरोसा सम्मेलन' में बोलते हुए तमांग ने राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले 'सिक्किम शिशु समृद्धि योजना' की घोषणा की। उन्होंने कहा कि एफडी तब मैच्योर होगी जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा। तब आप पैसा निकाल सकते हैं।
राज्य में आबादी बढ़ाने के लिए सरकार उठा रही है कदम
2011 की जनगणना के अनुसार हिमालयी राज्य की आबादी देश में सबसे कम 6.10 लाख है। तमांग की सरकार बढ़ती आबादी की चिंताओं को दूर करने के लिए दंपतियों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठा रही है। इनमें दो या तीन बच्चों वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त वेतन बढ़ोतरी, महिला सरकारी कर्मचारियों के लिए एक साल की मैटरनिटी लीव और नॉन वर्किंग मदर्स के लिए ग्रांट आदि शामिल है।
25,000 कर्मचारी होंगे नियमित
तमांग ने पिछले साल कहा था कि सिक्किम में स्थानीय मूल आबादी के बीच कम प्रजनन दर गंभीर चिंता का विषय है। हमें इस प्रोसेस को उलटने के लिए सब कुछ करना चाहिए। सोरेंग में कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सर्विस में चार साल पूरे कर चुके लगभग 25,000 अस्थायी सरकारी कर्मचारियों को 29 फरवरी को रंगपो में नियमित करने के लिए मे करण के लिए मेमोरेंडम मिलेगा।इस महीने की शुरुआत में राज्य कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों को नियमित करने और पुरानी पेंशन योजना की बहाली को मंजूरी दे दी थी। सीएम ने यह भी घोषणा की कि होमस्टे के निर्माण पर 48 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा।