मुथूट फाइनेंस ने 8 फरवरी को अपना NCD इश्यू लॉन्च कर दिया है। इस इश्यू में 3 मार्च तक निवेश किया जा सकता है। यह इश्यू 100 करोड़ रुपये का है। लेकिन, इनवेस्टमेंट के ज्यादा अप्लिकेशन आने पर कंपनी के पास अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये का निवेश रखने का विकल्प है। इस तरह इश्यू का कुल साइज 500 रुपये पहुंच जाता है। कंपनी ने पिछले साल नवंबर में पेश अपने पिछले इश्यू के मुकाबले इस इश्यू में इंटरेस्ट रेट 0.35-.50 फीसदी ज्यादा रखा है। एनसीडी कंपनी के लिए कर्ज जुटाने का एक माध्यम है। मुथूट फाइनेंस एक गोल्ड लोन कंपनी है।
इस एनसीडी इश्यू में इनवेस्टमेंट के 7 ऑप्शंस हैं। इंटरेस्ट पेमेंट के लिए मंथली या एनुअल ऑप्शंस हैं। मैच्योरिटी पर रिडेम्प्शन पेमेंट का ऑप्शन है। इंडिविजुअल इनवेस्टर के लिए इंटरेस्ट रेट सालाना 8.25 से 8.60 फीसदी है।
मुथूट के एनसीडी को ICRA ने स्टेबल आउटलुक के साथ AA+ रेटिंग दी है। कंपनी अपने एनसीडी को BSE पर लिस्ट कराएगी। अलॉटमेंट फर्स्ट-कम-फर्स्ट-सर्व आधार पर होगा।
NCD की इस किस्त से जुटाई गई करीब 75 फीसदी रकम का इस्तेमाल कंपनी कर्ज देने के लिए करेगी। बाकी पैसे का इस्तेमाल सामान्य जरूरतों के लिए करेगी। इस एनसीडी में मिनिमम अप्लिकेशन कम से कम 10,000 रुपये के लिए होगा। हर एनसीडी की फेस वैल्यू 1000 रुपये होगी।
मुथूट फाइनेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर जॉर्ज अलेक्जेंडर मुथूट ने एनसीडी इश्यू लॉन्च होने के मौके पर कहा, "RBI के इंटरेस्ट रेट बढ़ाने के फैसले के बाद हमने भी अपने 30वें एनसीडी इश्यू के इंटरेस्ट रेट बढ़ा दिए हैं। दो साल, तीन साल और पांच साल की मैच्योरिटी के इंटरेस्ट रेट सालाना क्रमश: 0.50 फीसदी, 0.40 फीसदी, 0.35 फीसदी बढ़ाए गए हैं।"
उन्होंने कहा कि हमने इस इश्यू का 90 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और हाई-नेटवर्थ इंडिविजुअल के लिए रखा है। उन्हें इंस्टीट्यूशंस और कॉर्पोरेट्स के मुकाबले सालाना 0.50 फीसदी ज्यादा इंटरेस्ट मिलेगा।
इस एनसीडी में क्या है खास?
इकरा की तरफ से दी गई AA+ की रेटिंग वित्तीय जिम्मेदारियां पूरी करने के मामले में सबसे ज्यादा सेफ्टी का संकेत देती है। अगर वित्तीय स्थिति की बात करें तो मुथूट फाइनेंस स्टेबल कंपनी है। पिछले पांच साल में इसकी गोल्ड बुक दोगुनी होकर जून 2022 में 56,177 करोड़ रुपये हो गई है।
क्या आपको निवेश करना चाहिए?
सिनर्जी कैपिटल सर्विसेज के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम दलाल ने कहा, "इस एनसीडी का इंटरेस्ट रेट अट्रैक्टिव नहीं है, क्योंकि कुछ बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8 फीसदी इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं। इंदौर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के आने वाले एनसीडी में भी इतना ही रिटर्न ऑफर किया जा रहा है।"
दलाल ने कहा कि एनसीडी इश्यू का रिटर्न अट्रैक्टिव बहुत नहीं है। लेकिन, अगर कोई इनवेस्टर रेगुलर इनकम के मौके की तलाश में है तो वह इस इश्यू में निवेश कर सकता है। हालांकि, डेट इंस्ट्रूमेंट का यह आपका पहला चॉइस नहीं होना चाहिए।