IRCTC दे रहा है 25,000 रुपये में कश्मीर का टूर पैकेज, होटल और फ्लाइट शामिल, दोबारा नहीं मिलेगा इतने सस्ते में मौका

IRCTC Kashmir Tour Package: समर वेकेशन में ज्यादतर लोग पहाड़ों और ठंडे इलाकों में जाना ज्यादा पसंद करते हैं। भारत में कश्मीर ऐसी जगह है जहां हर भारतीय अपने जीवन में एक बार तो जरूर जाना चाहता है। अगर आप भी इस बार गर्मी की छुट्टी में कश्मीर देखने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी अच्छा टूर पैकेज ऑफ कर रहा है

अपडेटेड Jun 02, 2023 पर 2:18 PM
Story continues below Advertisement
IRCTC कश्मीर का पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है।

IRCTC Kashmir Tour Package: समर वेकेशन में ज्यादतर लोग पहाड़ों और ठंडे इलाकों में जाना ज्यादा पसंद करते हैं। भारत में कश्मीर ऐसी जगह है जहां हर भारतीय अपने जीवन में एक बार तो जरूर जाना चाहता है। अगर आप भी इस बार गर्मी की छुट्टी में कश्मीर देखने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरसीटीसी अच्छा टूर पैकेज ऑफ कर रहा है। कश्मीर टूर पैकेज की खासियत है कि इसमें 6 दिन के टूर पैकेज में आपको आने जाने की फ्लाइट, होटल और खाना पीना सब मिलेगा। इंडियन रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation IRCTC) कश्मीर घुमने का सस्ता टूर पैकेज दे रही है। अगर आप भी फ्लाइट और होटल की बुकिंग की परेशानी से बचना चाहते हैं तो IRCTC का टूर पैकेज ले सकते हैं।

IRCTC कश्मीर टूर पैकेज: 6 दिन और 5 रात

IRCTC कश्मीर का पैकेज 6 दिन और 5 रातों का है। IRCTC के टूर पैकेज में आपको फ्लाइट दिल्ली से कश्मीर लेकर जाएगी। ऐसे ही वापसी भी कश्मीर से दिल्ली लेकर आएगी। सरकारी कर्मचारी IRCTC के टूर पैकेज के लिए LTC का फायदा उठा सकते हैं। आप अपने ऑफिस में सभी बिल जमा करके एलटीसी क्लेम कर सकते हैं। IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको इसके बारे में तमाम जानकारी मिल जाएगी।


25,110 रुपये से शुरू है IRCTC का टूर पैकेज

कश्मीर टूर पैकेज की शुरुआत 25,170 रुपये से हो रही है। अगर एक व्यक्ति के लिए टूर पैकेज लेंगे तो 37,410 रुपये चुकाने होंगे। अगर दो व्यक्ति घूम रहे हैं तो 30,055 रुपये एक व्यक्ति के लिए देने होंगे। तीन लोग घूम रहे हैं तो 29,250 रुपये हर एक के लिए देने होंगे। अगर बच्चे के साथ जाते हैं लेकिन एक्स्ट्रा बेड नहीं लेते तो 25,110 रुपये हर एक के लिए देना होगा। IRCTC के टूर पैकज में फ्लाइट, होटल और लोकल ट्रांसपोर्ट, खाना यानी 5 दिन ब्रेकफास्ट और डिनर शामिल है।

देख पाएंगे कश्मीर की हसीन वादियां

कश्मीर में गुलमर्ग, पहलगाम, श्रीनगर, सोनमर्ग आदि जगह घुमाई जाएगी। अगर किस्मत ने साथ दिया तो आप गुलमर्ग में पहले से जमी बर्फ मिल सकती है। यहां आप आइस स्केटिंग कर सकते हैं।

Breaking: सेबी ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग का रजिस्ट्रेशन रद्द किया

MoneyControl News

MoneyControl News

Tags: #IRCTC

First Published: May 31, 2023 8:15 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।