Tax Saving Scheme: पैसों की बचत और निवेश करने के लिहाज से पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्मॉल सेविंग स्कीम काफी शानदार ऑप्शन साबित हो सकती हैं। पोस्ट ऑफिस की कई सारी स्कीम बैंक एफडी से भी ज्यादा ब्याज ऑफर करती हैं। इन स्कीम में आपको बिना किसी जोखिम, और निवेश पर सरकारी सुरक्षा की गारंटी के साथ काफी अच्छा रिटर्न मिलता है। साथ ही सबसे बड़ी खासियत यह है कि कई सारी योजनाएं ऐसी भी हैं जिनमें टैक्स में कटौती का बेनिफिट भी मिलता है। आइये डाल लेते हैं ऐसी ही योजनाओं की लिस्ट पर एक नजर।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पोस्ट ऑफिस की PPF स्कीम लंबे वक्त तक के लिए पैसा जमा करने का ऑप्शन देती है। पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आप 15 सालों के लिए अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। इसे बढ़ाया भी जा सकता है। इस योजना के तहत निवेशकों को सालाना 7.1 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलता है। यह योजना इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स बेनिफिट ऑफर करती है।
नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC)
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (Post Office NSC) योजना के तहत भी निवेशकों को एक वित्त वर्ष में टैक्स कटौती का फायदा मिलता है। यह योजना आयकर अधिनियम की धारा 80-सी के तहत टैक्स में कटौती का बेनिफिट ऑफर करती है। इस योजना में निवेश की कोई भी सीमा तय नहीं है। योजना के तहत इंटरेस्ट रेट 7 फीसदी सालाना है। आप इसमें 1,000 रुपये से अपना निवेश शुरू कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
पोस्ट ऑफिस की इस योजना को खास तौर पर बेटियों के लिए शुरू किया गया है। इस योजना के तहत 10 साल तक की बालिका का खाता खोला जा सकता है। यह योजना भी इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80-सी के तहत टैक्स बेनिफिट ऑफर करती है। फिलहाल इस योजना में सालाना 8 फीसदी के हिसाब से ब्याज ऑफर करती है।
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office TD)
पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट योजना भी इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 सी के तहत टैक्स में बेनिफिट ऑफर करती है। इस योजना में अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक का निवेश कियाजा सकता है। योजना के तहत आपको सालाना 7 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलता है।
सीनियर सिटीजन्स सेविंग स्कीम (SSSC)
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में आपको सबसे ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है। इस योजना में निवेशकों को इनकम टैक्स की धारा 80-सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है। फिलहाल इस योजना में 8.2 फीसदी सालाना के लिहाज से रिटर्न मिल रहा है।