फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को हमेशा से ही निवेश के सबसे सुरक्षित और पसंदीदा जरियों में से एक माना जाता रहा है। हालांकि एफडी में कम रिटर्न की वजह से कई सारे लोगों ने इसमें अपना पैसा लगाना बंद कर दिया था। पर पिछले साल मई से ही लगातार रेपो रेट बढ़ाए जाने के बाद से ही लगभग सभी तरह के बैंकों ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट पर अपने ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट को बढ़ाने का ऐलान किया था। ऐसे में अगर आप भी एफडी स्कीम में अपना पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर समय है। लेकिन उससे पहले आपके लिए यह भी जानना जरूरी है कि अलग अलग बैंकों में एफडी पर कितना इंटरेस्ट रेट मिल रहा है। ताकि आप उस बैंक की एफडी में अपना पैसा डाल सकें जहां पर आपको सबसे ज्यादा इंटरेस्ट का फायदा दिया जा रहा है। यहां पर हमने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की तरफ से दी जाने वाली फिस्क्सड डिपॉजिट इंटरेस्ट रेट की डिटेल जुटाई है। ऐसे में आइये जानते हैं कि तीनों बैंकों में से आपको किसमें सबसे ज्यादा इंटरेस्ट रेट का फायदा मिल रहा है?
प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 सालों वाली एफडी स्कीम का फायदा देता है। इस अवधि पर यह बैंक अपने ग्राहकों को काफी शानदार इंटरेस्ट रेट का भी फायदा देता है। वहीं सीनियर सिटीजन्स कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को ज्यादा इंटरेस्ट का फायदा मिलता है। जहां आम ग्राहकों को मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा दिया जाता है तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों को मिनिमम 3.50 फीसदी और मैक्सिमम 7.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा दिया जाता है। यह इंटरेस्ट रेट 2 करोड़ से कम की रकम के लिए है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी स्कीम ऑफर करता है। इस अवधि पर यह बैंक अपने ग्राहकों को काफी शानदार इंटरेस्ट रेट का भी फायदा देता है। वहीं सीनियर सिटीजन्स कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को ज्यादा इंटरेस्ट का फायदा मिलता है। जहां आम ग्राहकों को मिनिमम 3.50 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलता है। तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों को मिनिमम 4 फीसदी और मैक्सिमम 7.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा दिया जाता है। यह इंटरेस्ट रेट 2 करोड़ से कम की रकम के लिए है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी स्कीम ऑफर करता है। इस अवधि पर यह बैंक अपने ग्राहकों को काफी शानदार इंटरेस्ट रेट का भी फायदा देता है। वहीं सीनियर सिटीजन्स कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को ज्यादा इंटरेस्ट का फायदा मिलता है। जहां आम ग्राहकों को मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज का फायदा मिलता है। तो वहीं वरिष्ठ नागरिकों को मिनिमम 3.50 फीसदी और मैक्सिमम 7.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा दिया जाता है। यह इंटरेस्ट रेट 2 करोड़ से कम की रकम के लिए है।