फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को हमेशा से ही निवेश और बचत के सबसे अच्छे ऑप्शंस में से एक माना जाता है। इसकी एक सबसे बड़ी वजह यह है कि फिक्स्ड डिपॉजिट में बाजार जोखिम नहीं होता है और आपका पैसा सुरक्षित होता है। हालांकि कई सारे लोग एफडी में अपना पैसा जमा नहीं करते हैं। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि एफडी में मिलने वाला इंटरेस्ट रेट काफी कम होता है। लेकिन पिछले कुछ दिनों में लगभग सभी तरह के बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब एफडी पर पहले के मुकाबले ग्राहकों को ज्यादा इंटरेस्ट का फायदा मिल रहा है। ऐसे में अगर आप एफडी में अपना पैसा लगाना चाहते हैं तो यह वक्त आपके लिए काफी माकूल साबित हो सकता है। ऐसे में अगर आप भी एफडी में अपना पैसा लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए अलग अलग बैंकों के इंटरेस्ट रेट के बारे में जानना जरूरी हो जाता है। तो आइये स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), HDFC बैंक और पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से दिए जा रहे इंटरेस्ट के बारे में भी जान लेते हैं।
ICICI बैंक अपने ग्राहकों को 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर 7 फीसदी से भी ज्यादा सालाना इंटरेस्ट रेट के हिसाब से रिटर्न ऑफर कर रहा है। इस बैंक में आप 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की एफडी योजनाओं में अपना पैसा लगा सकते हैं। यह बैंक अपने आम ग्राहकों को मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7.10 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन्स कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को ज्यादा इंटरेस्ट का फायदा भी मिल रहा है। यह बैंक अपने सीनियर सिटीजन्स कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को मिनिमम 3.50 फीसदी और मैक्सिमम 7.60 फीसदी के हिसाब से सालाना इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है।
पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों की अवधि के लिए एफडी योजनाओं की पेशकश करता है। वहीं यह बैंक 2 करोड़ से कम की रकम वाली एफडी योजनाओं पर मैक्सिमम 7.75 फीसदी सालाना इंटरेस्ट रेट के हिसाब से रिटर्न ऑफर कर रहा है। पंजाब नेशनल बैंक अपने आम ग्राहकों को एफडी पर मिनिमम 3.50 फीसदी और मैक्सिमम 7.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। वहीं यह बैंक अपने सीनियर सिटीजन्स कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को मिनिमम 4 फीसदी और मैक्सिमम 7.75 फीसदी के हिसाब से सालाना इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
भारत का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)अपने ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 सालों की अवधि के लिए एफडी योजनाओं की पेशकश करता है। वहीं यह बैंक 2 करोड़ से कम की रकम वाली एफडी योजनाओं पर मैक्सिमम 7.50 फीसदी सालाना इंटरेस्ट रेट के हिसाब से रिटर्न ऑफर कर रहा है। SBI अपने आम ग्राहकों को एफडी पर मिनिमम 3 फीसदी और मैक्सिमम 7.50 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दे रहा है। वहीं यह बैंक अपने सीनियर सिटीजन्स कटेगरी में आने वाले ग्राहकों को मिनिमम 3.50 फीसदी और मैक्सिमम 7.50 फीसदी के हिसाब से सालाना इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है।