PM Fasal Bima Yojana: किसानों के लिए क्यों जरूरी है पीएम फसल बीमा योजना? यहां जानिए पूरी डिटेल

PM Fasal Bima Yojana: इन दिनों बारिश का मौसम जारी है। वहीं अलनीनो का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इससे निपटने के लिए किसान पीएम फसल बीमा योजना का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना के जरिए फसल नुकसान होने पर मुआवजा ले सकते हैं

अपडेटेड Nov 30, 2023 पर 4:42 PM
Story continues below Advertisement
PM Fasal Bima Yojana: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बुवाई के पहले से और फसल की कटाई के बाद तक के लिए बीमा सुरक्षा मिलती है।

PM Fasal Bima Yojana: केंद्र सरकार किसानों के फसल के नुकसान की भरपाई के लिए पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) चला रही है। इस योजना के तहत किसानों की रबी और खरीफ फसलों का बीमा किया जाता है। खास बात यह है कि इस पीएम फसल बीमा योजना में सिर्फ 2 फीसदी प्रीमियम पर खरीफ फसलों का बीमा (Kharif Crops Insurance) किया जाता है। बाकी प्रीमियम सरकार की ओर से भरा जाता है। इस तरह किसानों को इस योजना से बहुत ही सस्ती दर पर बीमा का फायदा मिलता है।

यह योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। अब तक लाखों रुपये का मुआवजा किसानों को मिल चुका है। हाल ही में एक कार्यक्रम में ऐसे किसानों को सम्मानित किया गया है। जिन्होंने पीएम फसल बीमा योजना में लाखों रुपए का मुआवजा हासिल किया है।

किसानों को कितना देना होता है प्रीमियम


पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को खरीफ फसलों के लिए बीमा राशि का 2 फीसदी, रबी फसलों का 1.5 फीसदी, नकदी फसलों के लिए अधिकतम 5 फीसदी प्रीमियम का भुगतान करना होता है। फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल के नुकसान होने पर 72 घंटे में सूचना दी जाती है। पीएम फसल बीमा योजना के तहत 27 राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में फायदा पहुंचाने के लिए 18 बीमा कंपनियां, 1.7 लाख बैंक शाखांए और 44000 कॉमन सर्विस सेंटर के सेवाएं दे रहे हैं।

पीएम फसल बीमा योजना के लिए जानिए कैसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री फसल बीमा के पोर्टल( www.pmfby.gov.in) पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही किसान घर बैठे PMFBY AIDE ऐप के जरिए भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा किसान जन सेवा पर भी जाकर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

72 घंटों के भीतर दें सूचना

अगर आपकी फसल को बारिश या प्राकृतिक आपदा से भारी नुकसान पहुंचा है तो 72 घंटे के अंदर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कंपनी को इसकी सूचना देनी होगी। बीमा कंपनी यह देखेगी कि कितनी फसल खराब हो चुकी है। इस आंकलन के बाद आगे की प्रकिया शुरू होगी। फिर किसानों के अकाउंट में मुआवजे की राशि भेज दी जाएगी।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Nov 30, 2023 4:39 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।