Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: सिर्फ 20 रुपये में मिल रहा 2 लाख का इंश्योरेंस कवर, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: आज हम आपको प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में बता रहे हैं। इसमें 20 रुपये निवेश करके 2 लाख रुपये का 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर हासिल कर सकते हैँ। इस योजना को केंद्र सरकार ने साल 2015 में शुरू किया था। इसका फायदा 18 साल से 70 साल तक की उम्र के लोग ले सकते हैं

अपडेटेड Aug 09, 2023 पर 3:35 PM
Story continues below Advertisement
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: अब तक केंद्र सरकार 2,302 करोड़ के क्लेम का भुगतान कर चुकी है

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana: केंद्र और राज्य सरकार गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए अक्सर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है। इन योजनाओं में कई ऐसी स्कीम है जो लोगों को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराती हैं। आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं। इस स्कीम का नाम है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana - PMSBY) है। यह एक दुर्घटना सुरक्षा बीमा योजना है। जिसमें सिर्फ 20 रुपये सालाना निवेश करके आप 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर हासिल कर सकते हैं।

इस बीमा योजना को केंद्र सरकार ने साल 2015 में लॉन्च किया था। यह एक्सीडेंटल बीमा 20 रुपये की सालाना प्रीमियम (PMSBY Premium) पर मिलता है। इस योजना का मकसद लोगों को मुश्किल के दौर में मदद करना है।

जानिए कौन उठा सकते हैं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फायदा


प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एक सरकारी इंश्योरेंस स्कीम है। इसका फायदा 18 से 70 वर्ष का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। PMSBY पॉलिसी का प्रीमियम भी सीधे बैंक अकाउंट से काटा जाता है। पॉलिसी खरीदते वक्त ही बैंक खाते को PMSBY से लिंक कराया जाता है। PMSBY पॉलिसी के अनुसार बीमा खरीदने वाले ग्राहक की एक्सीडेंट में मृत्यु होने पर या विकलांग होने पर 2 लाख रुपये की रकम उसके आश्रित को मिलती है। वहीं दुर्घटना में व्यक्ति आंशिक रूप से विकलांग हो जाता है तो ऐसी स्थिति में 1 लाख रुपये मिलते हैं। इस योजना में 1 जून 2022 से पहले सिर्फ 12 रुपये प्रीमियम था। बाद में प्रीमियम की राशि बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई।

PM Fasal Bima Yojana: किसानों को अब अल नीनो से क्या डरना, नुकसान की भरपाई कर रही है सरकार, जानिए कैसे उठाएं फायदा

PMSBY में कैसे जमा करें प्रीमियम?

इस योजना का फायदा उठाने के लिए आप किसी भी बैंक में जाकर PMSBY के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस योजना में हर साल 1 जून को राशि खुद ब खुद कट जाएगी। यह योजना 1 जून 2023 से लेकर 31 मई 2023 तक के लिए वैलिड रहती है।

करोड़ों रुपये क्लेम का हुआ भुगतान

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 26.04.2023 तक इस स्कीम के जरिए 2,302.26 करोड़ क्लेम का भुगतान किया जा चुका है। PMSBY में 34.18 करोड़ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। देश का कोई भी नागरिक इस बीमा स्कीम का लाभ उठा सकता है। सरकार की कोशिश है कि इस बीमा पॉलिसी के के जरिए आम लोगों को वित्तीय रूप से मजबूत करना है।

Jitendra Singh

Jitendra Singh

First Published: Aug 09, 2023 11:40 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।