November Life Insurance Data: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के लिए प्रीमियम कलेक्शन और इंडिविजुअल एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवैलेंट (APE) के मामले में पिछला महीने मिला-जुला रहा। देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी LIC के लिए नवंबर खास नहीं रहा और इसका प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर घट गया। प्रीमियम कलेक्शन के मामले में एलआईसी से आगे प्राइवेट जीवन बीमा कंपनियां ICICI Prudential Life Insurance और मैक्स लाइफ (Max Life) रहीं। यहां नीचे दिग्गज जीवन बीमा कंपनियों के लिए पिछले महीने नवंबर की कारोबारी स्थिति के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
LIC और SBI Life के लिए कमजोर रही नवंबर
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर नवंबर में 33 फीसदी गिर गया और इंडिविजुअल APE भी 9 फीसदी गिर गया। SBI Life की बात करें तो इसका भी प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर 10 फीसदी गिर गया और इंडिविजुअल APE भी 3 फीसदी फिसल गया।
HDFC Life, ICICI Pru और Max Life की कैसी है स्थिति
एचडीएफसी लाइफ की बात करें तो इसका भी प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर 21 फीसदी गिर गया और इंडिविजुअल APE भी 4 फीसदी गिर गया। दूसरी तरफ ICICI प्रू लाइफ इंश्योरेंस के लिए प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर 2 फीसदी बढ़ गया जबकि इंडिविजुअल APE इस दौरान 3 फीसदी गिर गया। मैक्स लाइफ की बात करें तो इसके लिए नवंबर बहुत अच्छी रही। इसका प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर नवंबर में 8 फीसदी बढ़ गया। इसके अलावा इंडिविजुअल APE भी इस दौरान 8 फीसदी से अधिक बढ़ गया।