ज्यादातर भारतीय टूरिस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने में करते हैं देरी: PolicyBazaar

ट्रैवल इंश्योरेंस यात्रा के दौरान सामान के खो जाने, फ्लाइट कैंसिल हो जाने, और किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति से सुरक्षा प्रदान करने के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करते है। हालांकि कई यात्री ट्रैवल इंश्योरेंस के इन लाभों से अनजान होने की वजह से ट्रैवल इंश्योरेंस पर कम ध्यान देते हैं। एशियाई देशों को अपनी विदेशी यात्रा के विकल्प के रूप में चुनना ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के व्यवहार का बहुत अधिक प्रभावित करता है

अपडेटेड Sep 19, 2023 पर 3:49 PM
Story continues below Advertisement
ज्यादातर भारतीय टूरिस्ट ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने में करते हैं देरी: पॉलिसीबाजार

पॉलिसीबाजार (PolicyBazaar) के आंकड़ों के अनुसार, विदेश जाने वाले केवल 25 प्रतिशत भारतीय यात्रा की योजना बनाते समय अपना ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) पहले से ही खरीद लेते हैं, जबकि उनमें से ज्यादातर इसे खरीदने के लिए आखिरी 3 दिनों तक इंतजार करते हैं। व्यापक कवरेज के महत्व को कम आंकने की वजह से यात्रियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

ट्रैवल इंश्योरेंस यात्रा के दौरान सामान के खो जाने, फ्लाइट कैंसिल हो जाने, और किसी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति से सुरक्षा प्रदान करने के लिए व्यापक कवरेज प्रदान करते है। हालांकि कई यात्री ट्रैवल इंश्योरेंस के इन लाभों से अनजान होने की वजह से ट्रैवल इंश्योरेंस पर कम ध्यान देते हैं।

एशियाई देशों को अपनी विदेशी यात्रा के विकल्प के रूप में चुनना ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के व्यवहार का बहुत अधिक प्रभावित करता है, क्योंकि इन स्थानों पर यात्रा करने के दिन तक पॉलिसी दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होती है। इसी वजह से यात्री पहले से ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के महत्व को नजरअंदाज कर सकते हैं। साथ ही आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि, जुलाई 2023 तक, विदेश यात्रा करने वाले 38 प्रतिशत से अधिक भारतीय यूरोपीय देशों को प्राथमिकता देते हुए 15 दिनों से अधिक के लिए अपनी यात्रा की योजना बनाते हैं।


इसके अतिरिक्त, 26 प्रतिशत लोग 7 से 10 दिनों की यात्रा की योजना बनाते हैं। विदेश यात्रा करते समय पर्याप्त बीमा राशि का महत्व अधिकांश लोगों के लिए कम नहीं होता है, 10 में से 7 यात्री 1 लाख डॉलर से अधिक के कवरेज का विकल्प चुनते हैं। हालांकि, 10 में से बाकी 3 उपलब्ध न्यूनतम कवरेज राशि चुनते हैं।

कार चोरी होने पर कराना है बीमा क्लेम, अगर नहीं है दोनों चाबियां तो आएगी ये मुश्किल

महामारी के प्रकोप से उबरने के बाद एक बार फिर लोग अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए विदेशी यात्राओं पर निकल रहे है। विदेश यात्राओं को लेकर लोगों के मन में उत्साह काफी ज्यादा देखने को मिला है क्योंकि 97 प्रतिशत से अधिक भारतीय यात्री छुट्टियों का आनंद लेने के लिए विदेशी स्थानों की तलाश कर रहे हैं।

आंकड़ों के अनुसार, एशियन डेस्टिनेशन की अगर बात करें तो, थाईलैंड भारतीय पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा विकल्प बना हुआ है। खासतौर पर, वियतनाम और इंडोनेशिया महामारी के बाद लोकप्रिय यात्रा स्थलों के रूप में उभरे हैं। महामारी के बाद के समय में, Q1FY24 के आंकड़ों से पता चलता है कि एशियाई देशों का दौरा करने वाले 50 प्रतिशत भारतीय यात्री 18-35 वर्ष की आयु वर्ग के हैं, जबकि 24 प्रतिशत यात्री 36-50 वर्ष की आयु वर्ग के हैं। पॉलिसीबाज़ार भारतीय पर्यटकों की ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने की आदतों के बारे में जानकारी प्रदान करता है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्राओं से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस खरीदने के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर जोर देती है।

ये PolicyBazaar की अपनी रिपोर्ट है। इसमें बताए गए आंकड़े या संख्या कंपनी के अपने सोर्स या  सर्वे पर आधारित हैं। Moneycontrol Hindi वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 19, 2023 3:47 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।