LIC: अगर आप इस समय निवेश करने की तैयारी में है। ऐसे निवेश करने का बेहतर मौका ढूढ़ रहे होंगे तो यह खबर आपके लिए बेहतर है। भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation -LIC) की जीवन आजाद पॉलिसी (Jeevan Azad Policy) में निवेश करके आप बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं। देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की जीवन आजाद पॉलिसी को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। लॉन्च के बाद 10-15 दिनों में LIC ने 50,000 जीवन आजाद पॉलिसी बेची है। इस पॉलिसी को जनवरी 2023 में लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं इस पॉलिसी की क्या है खासियत?
इस प्लान की खासियत ये है कि इसमें ग्राहकों को मैच्योरिटी टर्म से 8 साल कम का प्रीमियम भरना है। LIC आपको मैच्योरिटी पर लंप-सम अमाउंट का भुगतान करेगी। इसे बेसिक सम एश्योर्ड कहा जाता है। लंप-सम के तौर पर LIC आपको कम से कम 2 लाख और ज्यादा से ज्यादा 5 लाख रुपये का भुगतान करेगी।
इसमें आपको मैच्योरिटी से 8 साल कम का ही प्रीमियम देना होता है। मान लीजिए कि आपने 18 साल की पॉलिसी खरीदी है तो आपको प्रीमियम केवल 10 साल का ही देना होगा। आप 15-20 साल के लिए इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं। इसके साथ ही जीवन आजाद पॉलिसी को 90 दिन के बच्चे से लेकर 50 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। पॉलिसीहोल्डर्स को सालाना, छमाही, तिमाही और मंथली आधार पर प्रीमियम भरने का ऑप्शन मुहैया कराया जाता है। अगर कोई 30 साल का व्यक्ति 18 साल के लिए पॉलिसी लेता है। ऐसी स्थिति में 2 लाख रुपये के एश्योर्ड के लिये 12,038 रुपये 10 साल तक जमा करना होगा।
इसी बीच अगर किसी पॉलिसी होल्डर्स की मौत हो जाती है, तो बेसिक सम एश्योर्ड या सालाना प्रीमियम का 7 गुना भुगतान नॉमिनी को किया जाएगा। हालांकि इसके लिए शर्त ये है कि मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए कुल प्रीमियम 105 फीसदी से कम न हो। इसके साथ ही इसकी मैच्योरिटी पूरी होने पर पॉलिसीहोल्डर्स को गारंटी के साथ रिटर्न दिया जायेगा।