आज के समय में एक अच्छी बीमा पॉलीसी (Insurance Policy) का होना बेहद ही ज्यादा जरूरी है। बीमा पॉलिसी हमें जीवन में आनी वाली आकस्मिक घटनाओं से उबरने में किसी सहारे की तरह से काम करती है। उन आकस्मिक परिस्थितियों में बीमा पॉलिसी हमें एक आर्थिक सहारा देती है। बीमा व्यक्तियों और व्यवसायों को जोखिम कम करने और संभावित खतरों के नतीजों से बचाने में भी बेहद कामगार होता है। हालाँकि, बीमा के अनेक लाभों के बावजूद, बहुत से लोग अभी भी कवरेज छोड़ना चुनते हैं। ऐसे में हमें यह पता बेहद ही ज्यादा जरूरी है कि बीमा पॉलीसी हमारे लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकती है।
पैसों के मामले में सुरक्षा
बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) हमें बुरे वक्त में पैसों का सहारा देती है। जिससे लोगों को अपनी जीवन भर की मेहनत की सारी बचत खर्च नहीं करनी पड़ेगी। बीमा पॉलिसी एक्सीडेंट, बीमारी और इस तरह की आकस्मिक घटनाओं के समय हमें पैसों का सहारा देती है। जैसे कि अगर आपके पास कोई वाहन है तो एक्सीडेंट की हालत में बीमा पॉलिसी उसे बनवाने के खर्चे को कवर कर देती है। इसी तरह अगर आपके पास एक अच्छा हेल्थ इंश्योरेंस है तो बीमारियों की हालत में आप इलाज के खर्चे से बच सकते हैं।
आर्थिक खर्च को कवर करने के अलावा बीमा पॉलिसी हमें टेंशन फ्री भी करती है। जैसे कि अगर आपके पास आपके घर का बीमा है तो आप इस चिंता से मुक्त हो सकते हैं कि प्राकृतिक आपदाओं के वक्त आपके घर को कोई नुकसान पहुंचेगा तो उसकी मरम्मत कैसे होगी। इसके अलावा कुछ मामलों में बीमा करवाना अनिवार्य भी हो सकता है। जैसे कि अगर आप किसी गाड़ी के मालिक हैं तो आपके पास व्हीकल इंश्योरेंस होना जरूरी है। इसके अलावा बीमा पॉलिसी आपकी संपत्ति की सुरक्षा भी करती है। जैसे कि बीमा पॉलिसी आपके सामान के चोरी हो जाने या फिर इस तरह की किसी भी आकस्मिक घटना में आपको उसका कवर देती है।