BH सीरीज इंश्योरेंस: क्या आपका कवरेज सभी राज्यों के लिए है? एक्सपर्ट्स से जानें तमाम सवालों के जवाब
BH सीरीज इंश्योरेंस: क्या आपका कवरेज सभी राज्यों के लिए है? एक्सपर्ट्स से जानें तमाम सवालों के जवाब
BH सीरीज नंबर सिस्टम यानी भारत सीरीज नंबर प्लेट सिस्टम भारत में अगस्त 2021 में लागू किया गया था। यह गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन का एक सिस्टम है। यह उन लोगों के लिए उपयोगी है, जो अलग-अलग राज्यों में शिफ्ट करते रहते हैं। फिलहाल BH सीरीज रजिस्ट्रेशन प्राइवेट गाड़ियों मसलन कार, टू-व्हीलर, प्राइवेट इलेक्ट्रिक व्हीकल आदि के लिए उपलब्ध है।
अहम फीचर्स:
पूरे भारत में एक ही रजिस्ट्रेशन: राज्यों के रजिस्ट्रेशन सिस्टम के उलट BH नंबर प्लेट आपको राज्य बदलने पर भी एक ही रजिस्ट्रेशन प्लेट रखने की सुविधा देता है।
आसान प्रोसेस: BH नंबर प्लेट के लिए अप्लाई करना आम तौर पर पारंपरिक प्रोसेस के मुकाबले आसाना होता है। इसमें ऑनलाइन ऐप्लिकेशन दिया जा सकता है और कुछ ही दस्तावेज की जरूरत होती है।
लागत में कमी: दोबारा रजिस्ट्रेशन से बचकर आप फिर से टैक्स और अन्य खर्चो का भुगतान करने से बच सकते हैं।
इंश्योरेंस में भी झंझट नहीं: आपका कार इंश्योरेंस पूरे देश में वैलिड रहेगा और इसे लोकेशन के हिसाब से बदलने की जरूरत नहीं होगी।
Policybazaar.com में मोटर इंश्योरेंस के हेड नितिन कुमार ने BH सीरीज नंबर और इंश्योरेंस के बारे में विस्तार से जानकारी पेश की है। पेश हैं इसके अंशः
क्या BH सीरीज नंबर से कार इंश्योरेंस प्रीमियम पर भी असर पड़ता है? क्या इस पर डिस्काउंट है या फिर अतिरिक्त चार्ज का भुगतान करना पड़ेगा?
BH सीरीज नंबर प्लेट से कार इंश्योरेंस प्रीमियम पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। इस तरह के नंबर प्लेट पर न तो कोई डिस्काउंट है और न ही किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।
क्या कोई शख्स मौजूदा कार इंश्योरेंस पॉलिसी को BH सीरीज रजिस्ट्रेशन में ट्रांसफर कर सकता है या उसे नई पॉलिसी खरीदना होगी?
BH सीरीज नंबर रजिस्ट्रेशन सिर्फ तब उपलब्ध है, जब आप नई कार खरीदेंगे और इसी हिसाब से इंश्योरेंस भी खरीदना होगा। इंश्योरेंस आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं।
नए राज्य में जाने पर BH सीरीज वाली गाड़ी के लिए कार इंश्योरेंस पॉलिसी अपडेट करनी होगी?
नए राज्य में जाने पर कार इंश्योरेंस पॉलिसी को अपडेट करना जरूरी नहीं है। अगर आप नए शहर या राज्य में जाते हैं, तो वहां भी आपकी मौजूदा इंश्योरेंस पॉलिसी वैलिड रहेगी।
BH सीरीज नंबर प्लेट की गाड़ियों के लिए क्या कोई स्पेशल इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स उपलब्ध है?
रेगुलर रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट और BH सीरीज नंबर प्लेट के लिए इंश्योरेंस प्रोडक्ट एक ही हैं।
BH (भारत) सीरीज क्यों लॉन्च की गई?
BH सीरीज को लॉन्च करने का मकसद केंद्र सरकार राज्य सरकारों, उन पीएसयू और प्राइवेट सेक्टर कंपनियों के एंप्लॉयीज को सहूलियत मुहैया कराना है, जिनके ऑफिस 4 या ज्यादा राज्यों में हैं। इस सीरीज के जरिये पूरे राज्य में एक रजिस्ट्रेशन वैलिड है। BH सीरीज के तहत रजिस्टर्ड गाड़ी को हर दो साल पर उस राज्य को टैक्स देना होगा, जहां यह मौजूद होगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।