आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के वक्त में सबसे अहम और जरूरी दस्तावेजों में से एक है। आज के वक्त में आधार कार्ड लगभग हर एक सरकारी सुविधाओं और योजनाओं के लिए चाहिए होता है। लगभग हर एक सरकारी काम के लिए हमें आधार कार्ड उपलब्ध करवाना ही होता है। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आधार कार्ड फिजिकल तरीके से रखने पर खोने का डर रहता है। लेकिन आप इसकी डिजिटल कॉपी को भी रख सकते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुताबिक आधार की डिजिटल कॉपी भी हार्ड कॉपी की तरह से ही मान्य होता है।
आधार में करना पड़ता है ऑनलाइन साइन
जब भी हम किसी जरूरी काम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो वहां पर हमको ऑनलाइन साइन भी करना पड़ता है। ऐसे में कई बार लोगों को ई-साइन करना होगा। लेकिन कई बार ई-साइन करना काफी बड़ी चुनौती बन जाता है। आधार का सबसे बड़ा फायदा है कि ये आधार ई साइन की सुविधा देता है। इसके जरिए आप डाक्युमेंट्स वर्चअली साइन कर सकते हैं। आधार ई-साइन को क्रिप्टोग्राफिकली डिजाइन किया जाता है जिसमें फ्रॉड का खतरा काफी कम होता है।
आधार कार्ड पर क्यों जरूरी है ऑनलाइन सिग्नेचर?
आधार कार्ड में डिजिटल साइन करना काफी जरूरी है। क्योंकि इसके बिना आधार कार्ड का इस्तेमाल सरकारी कामों में नहीं किया जा सकता है। इसीलिए पहले अपने आधार में डिजिटल सिग्नेचर को वेरिफाई करना जरूरी है। यह सिग्नेचर पूरी तरह से वैलिड माना जाएगा। आधार कार्ड का डिजिटल सिग्नेचर UIDAI की तरफ से पूरी तरह से मान्य है।
आधार कार्ड पर डिजिटल सिग्नेचर कैसे ऐड कर सकते हैं?
सबसे पहले आपको अपने आधार कार्ड की PDF कॉपी डाउनलोड करना होगा। फिर अपना पासवर्ड डाल कर Validity Unknown के आइकॉन पर राइट क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको वैलिडेट सिग्नेचर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया विंडो ओपन होगा। यहां पर आपको सिग्नेचर प्रॉपर्टीज पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको शो सिग्नेचर पर क्लिक करना होगा।
आपको यहां पर चेक करना होगा कि सर्टिफिकेशन पाथ में कहीं भी NIC सब सीए फॉर एनआईसी 2011, नेशनल इंफॉरेमेशन सेंटर है या नहीं। इस पर मार्क करने के साथ आपको ट्रस्ट के टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको ऐड टू ट्रस्टेड आईडेंटिटीज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको सिक्योरिटी क्वेश्चन विंडो पर ओके पर क्लिक करना होगा। फिर वैलिडेशन को पूरा करने के लिए वैलिडेट सिग्नेचर पर क्लिक करना होगा।