भारत के टॉप 8 शहरों में रेजिडेंशियल मार्केट सेल में 22% की आई ग्रोथ, बंगलुरु में सबसे ज्यादा रही सेल

भारत के प्रमुख आठ रेजिडेंशियल मार्केट ने कैलेंडर ईयर की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के दौरान सेल में 22% की बढ़ोतरी दर्ज की है। साथ ही नई सप्लाई में 17% की बढ़ोतरी आई है। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी एजेंसी PropTiger.com ने 'रियल इनसाइट रेजिडेंशियल - जुलाई-सितंबर 2023' रिपोर्ट जारी की है

अपडेटेड Dec 04, 2023 पर 10:26 AM
Story continues below Advertisement
दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के माइक्रो बाजार हैं।

भारत के प्रमुख आठ रेजिडेंशियल मार्केट ने कैलेंडर ईयर की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के दौरान सेल में 22% की बढ़ोतरी दर्ज की है। साथ ही नई सप्लाई में 17% की बढ़ोतरी आई है। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी एजेंसी PropTiger.com ने 'रियल इनसाइट रेजिडेंशियल - जुलाई-सितंबर 2023' रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया कि तीसरी तिमाही में रेजिडेंशियल इकाइयों की सेल पिछले साल के समान पीरियड में 83,220 इकाइयों से बढ़कर 1,01,220 इकाइयों पर पहुंच गई है।

चेन्नई को छोड़कर सभी शहरों में सेल में बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसमें मुंबई मेट्रोपॉलिटन एरिया (MMR) और पुणे की हिस्सेदारी कुल सेल का लगभग आधी थी। तिमाही रिपोर्ट में दिल्ली-एनसीआर, एमएमआर, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद सहित आठ प्रमुख रेजिडेंशियल मार्केट पर रिपोर्ट बनाई है। आवास बाजार के डेटा में अपार्टमेंट और विला की सेल शामिल है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुग्राम, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद के माइक्रो बाजार हैं। MMR में मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई शामिल हैं।

प्रॉपटाइगर.कॉम के विकास वधावन सीएफओ आरईए इंडिया और बिजनेस हेड ने कहा टॉप 8 शहरों में रेजिडेंशियल मार्केट में तेजी जारी है। वधावन ने दबी हुई मांग, खर्च करने योग्य इनकम में बढ़ोतरी, स्थिर ब्याज दरें और नए सिरे से निवेशक मांग जैसे कारकों को सेल बढ़ोतरी के प्रमुख कारणों को माना है।


ये है शहरों का डेटा

PropTiger.com के आंकड़ों से पता चलता है कि अहमदाबाद में साल-दर-साल रेजिडेंशियल सेल 7,880 इकाइयों से 31 प्रतिशत बढ़कर 10,300 इकाई हो गई है।

बंगलुरु में सेल में सबसे ज्यादा 60 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 7,890 यूनिट से बढ़कर 12,590 यूनिट हो गई है।

दिल्ली-एनसीआर में सेल 44 फीसदी बढ़कर 5,430 यूनिट से बढ़कर 7,800 यूनिट हो गई।

हैदराबाद में सेल 34 फीसदी बढ़कर 10,570 यूनिट से 14,190 यूनिट हो गई है।

कोलकाता में सेल में 43 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है और यह 2,530 यूनिट से बढ़कर 36,10 यूनिट हो गई है।

ज्यादा बेस के कारण मुंबई में सेल में 5 प्रतिशत की मामूली बढ़ोतरी के साथ 28,800 इकाइयों से 30,300 इकाइयों तक पहुंच गई है।

पुणे में सेल 15,700 यूनिट से 18 प्रतिशत बढ़कर 18,560 यूनिट हो गई है।

चेन्नई ऐसा इकलौता बाजार है जिसने सेल में गिरावट दर्ज की है और यूनिट सेल 4,420 इकाइयों से 12 प्रतिशत गिरकर 3,870 इकाइयों पर आ गई है।

चुनाव नतीजों के बाद किन शेयरों पर लगाएं दांव? SBI, Axis Bank, Titan समेत ये स्टॉक्स हैं मोतीलाल ओसवाल की टॉप चॉइस

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 04, 2023 10:26 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।