IDFC First Bank ने 198 करोड़ रुपये में बेचा ऑफिस स्पेस, अब ये होंगे नए ओनर

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) ने अपने ऑफिस परिसर को एनएसडीएल (NSDL) को 198 करोड़ रुपये में बेच दिया है। नियामक फाइलिंग में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा कि उसने अपने ऑफिस परिसर की बिक्री के लिए नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के साथ समझौता किया है

अपडेटेड Oct 10, 2023 पर 4:28 PM
Story continues below Advertisement
प्रॉपर्टी डीलर्स के मुताबिक ऑफिस स्पेस करीब 70,000 वर्ग फुट है।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) ने अपने ऑफिस परिसर को एनएसडीएल (NSDL) को 198 करोड़ रुपये में बेच दिया है। नियामक फाइलिंग में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा कि उसने नमन चैंबर्स, बीकेसी, मुंबई में स्थित अपने ऑफिस परिसर की बिक्री के लिए नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के साथ समझौता किया है।

इतने में हुई डील

यह सेल डील बीकेसी में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टॉवर (The Square) में अपने कॉर्पोरेट ऑफिस स्पेस की है। यह बैंक के ऑपरेशन को कंसॉलिडेट करने का एक हिस्सा है। ऑफिस परिसर का अमाउंट करीब 198 करोड़ रुपये है।


इतना है ऑफिस स्पेस

ऑफिस परिसर का टाइटल और ओनरशीप को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। फाइलिंग में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बेचे गए ऑफिस स्पेस का एरिया नहीं बताया गया है। प्रॉपर्टी डीलर्स के मुताबिक ऑफिस स्पेस करीब 70,000 वर्ग फुट है। रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स इंडिया ने सौदे के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर का काम किया है। बैंक ने 2023-24 की पहली तिमाही में 765 करोड़ रुपये का टैक्स के बाद प्रॉफिट (Profit After Tax) कमाया था।

Mid-Day Mood : अच्छे ग्लोबल संकेतों के दम पर बाजार में लौटी तेजी, निफ्टी 19600 के ऊपर मजबूती से टिका

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 10, 2023 4:28 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।