आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) ने अपने ऑफिस परिसर को एनएसडीएल (NSDL) को 198 करोड़ रुपये में बेच दिया है। नियामक फाइलिंग में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा कि उसने नमन चैंबर्स, बीकेसी, मुंबई में स्थित अपने ऑफिस परिसर की बिक्री के लिए नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के साथ समझौता किया है।
यह सेल डील बीकेसी में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक टॉवर (The Square) में अपने कॉर्पोरेट ऑफिस स्पेस की है। यह बैंक के ऑपरेशन को कंसॉलिडेट करने का एक हिस्सा है। ऑफिस परिसर का अमाउंट करीब 198 करोड़ रुपये है।
ऑफिस परिसर का टाइटल और ओनरशीप को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। फाइलिंग में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बेचे गए ऑफिस स्पेस का एरिया नहीं बताया गया है। प्रॉपर्टी डीलर्स के मुताबिक ऑफिस स्पेस करीब 70,000 वर्ग फुट है। रियल एस्टेट सलाहकार कोलियर्स इंडिया ने सौदे के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर का काम किया है। बैंक ने 2023-24 की पहली तिमाही में 765 करोड़ रुपये का टैक्स के बाद प्रॉफिट (Profit After Tax) कमाया था।