हाउसवाइफ को भी ITR भरना क्यों है जरूरी? मिलते हैं कई बड़े फायदे, जल्द फाइल कर दें अपनी रिटर्न

ITR Filing Deadline: अगर आप कोई काम नहीं करते या कुछ समय से बेरोजगार हैं तो भी आपको आईटीआर (Income Tax Return) फाइल करनी चाहिए। अगर आपकी एक फाइनेंशियल ईयर में कोई भी इनकम नहीं हुई है तब भी आपको ITR जमा करनी चाहिए

अपडेटेड Jul 19, 2023 पर 9:22 AM
Story continues below Advertisement
ITR: आप हाउसवाइफ हैं तो भी आपको आईटीआर भरना चाहिए क्योंकि इसके आपको कई फायदे मिलते हैं।

ITR Filing Deadline: अगर आप कोई काम नहीं करते या कुछ समय से बेरोजगार हैं तो भी आपको आईटीआर (Income Tax Return) फाइल करनी चाहिए। अगर आपकी एक फाइनेंशियल ईयर में कोई भी इनकम नहीं हुई है तब भी आपको ITR जमा करनी चाहिए। आप हाउसवाइफ हैं और आपकी किसी भी तरह से कोई इनकम नहीं है तो भी आपको आईटीआर भरना चाहिए क्योंकि इसके आपको कई फायदे मिलते हैं।

हाउसवाइफ भी फाइल कर सकती हैं जीरो रिटर्न

अगर आप कोई भी कमाई नहीं करते हैं तो भी आपको रिटर्न फाइल करनी चाहिए। जैसे हाउसवाइफ की कोई पर्सनल इनकम नहीं होती है तो आपको कोई भी टैक्स जमा नहीं करना होता है। जब आपको कोई टैक्स जमा नहीं कराना होता है और तब भी रिटर्न फाइल करते हैं तो इसे जीरो रिटर्न या NIL रिटर्न करते हैं। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2023 है।


क्या होती है जीरो रिटर्न या NIL रिटर्न?

जीरो रिटर्न उसे कहते हैं जिसमें टैक्सपेयर्स जैसे हाउसवाइफ को कोई भी टैक्स नहीं देना होता है। ये तब होता है जब किसी टैक्सपेयर की इनकम नहीं होती या छूट लिमिट से कम होती है। जब किसी टैक्सपेयर की इनकम एक फाइनेंशिलय ईयर में 2.50 लाख रुपये से कम होती है तो उनकी कोई टैक्स लाएबिलिटी नहीं होती। ऐसे लोगों को टैक्स रिटर्न फाइल करने की जरूरत नहीं होती है क्योंकि वे लोग टैक्स ब्रैकेट में नहीं आते हैं। अगर ऐसे लोग तब भी रिटर्न फाइल करते हैं, जिनकी इनकम 2.50 लाख रुपये से कम है तो उसे NIL रिटर्न कहते हैं।

हाउसवाइफ को मिल सकते हैं ये फायदे

जीरो रिटर्न फाइल करना अनिवार्य नहीं होता है। हालांकि, NIL या जीरो रिटर्न फाइल करने के काफी फायदे हैं। ये फायदे हाउसवाइफ उठा सकती हैं।

आसानी से मिल जाता है लोन और रजिस्ट्री पर मिलती है छूट

अगर आप आईटीआर फाइल करते हैं तो आपको आसानी से लोन मिल जाता है। लोन लेने के लिए आपको 3 साल की ITR देनी होती है। हाउसवाइफ अपने नाम के साथ ज्वाइंट लोन से सकती है। कई बैंक महिलाओं के नाम पर होम लोन लेने पर इंटरेस्ट रेट पर कुछ रियायत भी देते हैं। खास बात ये है कि रजिस्ट्री के समय महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर छूट मिलती है।

TDS का रिफंड हो जाता है आसान

अगर हाउसवाइफ के नाम से कोई एफडी चल रही है। उस पर इंटरेस्ट मिल रहा है और टीडीएस भी कट रह है, तो आप इसका रिफंड ले सकते हैं। कोई भी टैक्सपेयर्स 15G या H भरना भूल जाता है तो उसका टैक्स कट जाता है तो वह आईटीआर फाइल करके रिटर्न ले सकता है।

वीजा के लिए चाहिए होगा आईटीआर

जीरो रिटर्न फाइल करने पर आप वीजा एप्लिकेशन और क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना आसान हो जाता है। ये आपकी इनकम के प्रूफ के तौर पर काम करता है। हाउसवाइफ को भी वीजा अप्लाई करने के लिए कई बार आईटीआर भी जमा करनी होती है। यहां हाउसवाइफ को जीरो आईटीआर फाइल करने पर मदद मिलेगी।

Aditya Birla Money को बड़ी राहत, SEBI ने हटा दिए ये चार्जेज

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 19, 2023 9:22 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।