सोने के भाव में आज फिर आया उछाल, जानिए कितना महंगा हुआ 10 ग्राम गोल्ड

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। सोने का भाव 58,631 रुपये के ऊपर बंद हुआ। गोल्ड का रेट 109 रुपये चढ़ गया है। चांदी के भाव में 250 रुपये की गिरावट आई और ये 69,699 रुपये पर बंद हुआ

अपडेटेड Jul 05, 2023 पर 8:10 PM
Story continues below Advertisement
Gold Rate Today: आज सोने के भाव में फिर गिरावट रही।

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। सोने का भाव 58,631 रुपये के ऊपर बंद हुआ। गोल्ड का रेट 109 रुपये चढ़ गया है। चांदी के भाव में 250 रुपये की गिरावट आई और ये 69,699 रुपये पर बंद हुआ।

सोने चांदी का आज का भाव

मंगलवार को सोने का भाव 58,522 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 109 रुपये चढ़कर 58,631 रुपये पर ट्रेड करके बंद हुआ। 22 कैरेट सोने का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 366 रुपये चढ़कर 53,706 रुपये पर बंद हुआ।


IBJA की वेबसाइट पर ये 24 से लेकर 18 कैरेट गोल्ड का रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

सोने-चांदी का रेट

मेटल 5 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 4 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 58631 58,522 109
Gold 995 (23 कैरेट) 58,396 57,288 108
Gold 916 (22 कैरेट) 53706 53,606  100
Gold 750 (18 कैरेट) 43973 43,892 81
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34299 34,235 64
Silver 999 69,699 Rs/Kg 69,949Rs/Kg -250 Rs/Kg

गोल्ड के भाव पर एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, गोल्ड का भाव 62,000 रुपये के करीब आया था, फिर इसमें थोड़ा करेक्शन आया। एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।

बेहद कम वैल्यूएशन पर PharmEasy जुटा रही ₹2,500 करोड़, मणिपाल ग्रुप करेगा ₹1,000 करोड़ निवेश

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 05, 2023 8:02 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।