सोने चांदी के भाव में आज रहा उछाल, 58,500 रुपये के ऊपर बंद हुआ गोल्ड का रेट

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। सोने का भाव 58,522 रुपये के ऊपर बंद हुआ। गोल्ड का रेट 400 रुपये चढ़ गया है। चांदी के भाव में 622 रुपये की तेजी आई और ये 69,949 रुपये पर बंद हुआ

अपडेटेड Jul 04, 2023 पर 6:26 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: आज सोने के भाव में तेजी रही।

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। सोने का भाव 58,522 रुपये के ऊपर बंद हुआ। गोल्ड का रेट 400 रुपये चढ़ गया है। चांदी के भाव में 622 रुपये की तेजी आई और ये 69,949 रुपये पर बंद हुआ।

सोने चांदी का आज का भाव

सोमवार को सोने का भाव 58,522 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 400 रुपये चढ़कर 58,522 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 22 कैरेट सोने का भाव जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 366 रुपये चढ़कर 53,606 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


IBJA की वेबसाइट पर ये 24 से लेकर 18 कैरेट गोल्ड का रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल सोमवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

सोने-चांदी का रेट

मेटल 4 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 3 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 58522 58,122 400
Gold 995 (23 कैरेट) 58,288 57,889 399
Gold 916 (22 कैरेट) 53606 53,240  366
Gold 750 (18 कैरेट) 43892 43,592 399
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34235 34,001 234
Silver 999 69,949 Rs/Kg 69,327 Rs/Kg 622 Rs/Kg

गोल्ड के भाव पर एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, गोल्ड का भाव 62,000 रुपये के करीब आया था, फिर इसमें थोड़ा करेक्शन आया। एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।

जून के आंकड़ों पर Tata Motors सात साल के हाई पर, फिर इसी डेटा पर शेयर आए नीचे, समझें यह मिला-जुला रिस्पांस

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 04, 2023 6:26 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।