Aaj ka sone ka bhav : सोने (Gold Price today) में रौनक 18 अगस्त को लौट आई। कमोडिटी एक्सचेंज MCX में सोने में तेजी देखने को मिली। 1:52 बजे गोल्ड का भाव (गोल्ड फ्यूचर्स) 0.24 फीसदी यानी 141 रुपये की मजबूती के साथ 58,431 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 17 अगस्त को एमसीएक्स में सोने का भाव 58,290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। 18 अगस्त को विदेशी बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। गोल्ड फ्यूचर्स 7.3 डॉलर यानी 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 1,922 डॉलर प्रति औंस था। सिल्वर फ्यूचर्स में कमजोरी थी। यह 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 22.89 डॉलर प्रति औंस था।
अगस्त में 3.6 फीसदी गिर चुका है सोना
17 अगस्त को सोने में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। इससे इसकी कीमतें पांच महीने के सबसे निचले स्तर पर आ गई थी। अमेरिकी में बॉन्ड यील्ड में उछाल और डॉलर में मजबूती ने सोने पर दबाव बना दिया था। High Ridge Futures के डायरेक्टर (मेटल्स ट्रेडिंग) डेविड मेगर ने कहा कि सोने में गिरावट की वजह बढ़ती बॉन्ड यील्ड है। हालांकि, निचले स्तर पर उन्होंने खरीदारी लौटने की उम्मीद जताई थी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगस्त में सोने में 3.6 फीसदी गिरावट आ चुकी है। इस साल सोना अब तक करीब 5 फीसदी गिर चुका है।
बॉन्ड यील्ड में उछाल और डॉलर में मजबूती से बना दबाव
स्पॉट गोल्ड में भी 17 अगस्त को बड़ी गिरावट आई थी। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 300 रुपये गिरकर 59,300 रुपये पर बंद हुआ था। चांदी भी 300 रुपये की कमजोरी के साथ 72,800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि घरेलू बाजार में सोने में गिरावट की सबसे बड़ी वजह विदेशी बाजार में इसकी कीमतों पर दबाव था। फिलहाल सोने में सेंटीमेंट कमजोर दिख रहा है।
ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities के प्रमुख (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता ने सोने में खरीदारी की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को सोना 0.67 फीसदी तक गिर गया। इसकी सबसे बड़ी वजह डॉलर में आई मजबूती है। अमेरिकी बॉन्ड्स की यील्ड में उछाल से भी सोने पर दबाव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सोने के लिए 58,000 रुपये पर सपोर्ट है। इससे नीचे जाने पर दूसरा सपोर्ट 57,700 रुपये पर मिलेगा। तेजी की स्थिति में गोल्ड के लिए 58,600 रुपये पर रेसिस्टेंस दिख रहा है। इसे पार करने के बाद अगला रेसिस्टेंस 58,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर मिलेगा। 57,700 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ गिरावट आने पर सोने में करीब 58,000-58,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खरीदारी की जा सकती है। इसके लिए टारगेट 58,600-58,700 रुपये प्रति 10 ग्राम होगा।