Gold Price: आज फिर सोने के भाव ने लगाई छलांग, जानिए 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Silver Price Today 26 April 2023: हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के भाव में तेजी आई है। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट अभी भी 60,400 रुपये के ऊपर बना हुआ है। सोने का रेट 356 रुपये चढ़कर 60,434 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज चांदी के भाव में 240 रुपये की बढ़त रही

अपडेटेड Apr 26, 2023 पर 12:40 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: आज सोने के भाव में फिर तेजी रही।

Gold Silver Price Today 26 April 2023: हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के भाव में तेजी आई है। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट अभी भी 60,400 रुपये के ऊपर बना हुआ है। सोने का रेट 356 रुपये चढ़कर 60,434 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज चांदी के भाव में 240 रुपये की बढ़त रही और चांदी का रेट 74,315 रुपये पर आ गया।

सोने के भाव में रही तेजी 

कल सोने का भाव 60,078 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 356 रुपये चढ़कर 60,434 रुपये पर खुला। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 327 रुपये चढ़कर 55,358 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


IBJA पर सोने-चांदी का रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल मंगलवार 24 अप्रैल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 26 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 25 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 60434 60078 356
Gold 995 (23 कैरेट) 60192 59837 355
Gold 916 (22 कैरेट) 55358 55031  327
Gold 750 (18 कैरेट) 45326 45059 267
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35354 35146  208
Silver 999 74315 Rs/Kg 74075 Rs/Kg 240 Rs/Kg

गोल्ड के भाव में रहेगी तेजी

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

TATA CONSUMER के अच्छे नतीजों के बाद ब्रोकरेजेज से जानें स्टॉक को खरीदें या करें मुनाफावसूली

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 26, 2023 12:40 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।