Gold Price: सोने-चांदी के भाव में आई गिरावट, इतना सस्ता हुआ 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Silver Price Today 18 April 2023: आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट रही। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 60,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। सोने का रेट 150 रुपये गिरकर 60,479 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कल सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 60,629 रुपये पर बंद हुआ

अपडेटेड Apr 18, 2023 पर 1:03 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: आज सोने का भाव में गिरावट आई।

Gold Silver Price Today 18 April 2023: आज हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोने और चांदी के भाव में गिरावट रही। बुलियन मार्केट में सोने का भाव 60,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। सोने का रेट 150 रुपये गिरकर 60,479 रुपये पर कारोबार कर रहा है। कल सोमवार को 24 कैरेट गोल्ड का भाव 60,629 रुपये पर बंद हुआ। आज चांदी के भाव में भी गिरावट रही। चांदी का रेट 956 रुपये गिराकर 74,574 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

60,400 रुपये के ऊपर गोल्ड  

24 कैरेट गोल्ड की कीमत आज 18 अप्रैल को 60,478 रुपये रही। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी गिरावट रही। 22 कैरेट गोल्ड  137 रुपये की गिरावट के साथ 55,399 रुपये पर कारोबार कर रहा है। अगर आप भी गोल्ड ज्वैलरी खरीदने या बेचने का प्लान कर रहे हैं तो आज का रेट जरूर जान लें।


IBJA पर सोने-चांदी का रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल 17 अप्रैल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 18 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 17 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 60479 60629 -150
Gold 995 (23 कैरेट) 60237 60386 -149
Gold 916 (22 कैरेट) 55399 55536 -137
Gold 750 (18 कैरेट) 45359 45472 -113
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35380 35468 -88
Silver 999 74574 Rs/Kg 75530 Rs/Kg -956 Rs/Kg

गोल्ड का भाव - एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

Hot Stocks: शॉर्ट टर्म में हासिल करना चाहते हैं 13-21% तक रिटर्न तो इन स्टॉक पर लगाएं दांव

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।