Gold Silver Price: आज फिर सोने और चांदी के भाव में आई गिरावट, ये रहा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Silver Price: हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के भाव में फिर गिरावट आई है। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट अभी भी 60,200 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। सोने का रेट 346 रुपये गिरकर 60,169 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज चांदी के भाव में 34 रुपये की गिरावट रही और चांदी का रेट 73,934 रुपये पर आ गया है

अपडेटेड Apr 28, 2023 पर 12:41 PM
Story continues below Advertisement
Gold Silver Price: आज सोने और चांदी के भाव में आज फिर गिरावट आई है।

Gold Silver Price: हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोने के भाव में फिर गिरावट आई है। बुलियन मार्केट में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट अभी भी 60,200 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। सोने का रेट 346 रुपये गिरकर 60,169 रुपये पर कारोबार कर रहा है। आज चांदी के भाव में 34 रुपये की गिरावट रही और चांदी का रेट 73,934 रुपये पर आ गया है।

सोने के भाव में रही तेजी 

कल सोने का भाव 60,515 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 346 रुपये गिरकर 60,169 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी नरमी रही। 22 कैरेट गोल्ड 481 रुपये गिरकर 55,115 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


IBJA पर सोने-चांदी का रेट 

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल गुरुवार 27 अप्रैल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 28 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) 27 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 60169 60515 -346
Gold 995 (23 कैरेट) 59928 60273 -345
Gold 916 (22 कैरेट) 55115 55432 -317
Gold 750 (18 कैरेट) 45127 45386 -259
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35199 35401  -202
Silver 999 73934 Rs/Kg 74415 Rs/Kg -481 Rs/Kg

गोल्ड के भाव में रहेगी तेजी

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

Maruti के लिए रिकॉर्डतोड़ रहा FY23, अब ब्रोकरेज ने मुनाफे के लिए सुझाई यह स्ट्रैटजी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 28, 2023 12:41 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।