Gold Rate: आज सस्ता हुआ सोना-चांदी, इतना कम हुआ 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Rate 20th February 2024: देश में शादी के सीजन के साथ सोने के भाव में हलचल देखने के मिल रही है। कल की तेजी के बाद आ गोल्ड के रेट में 100 रुपये से 200 रुपये की गिरावट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव में नजर आ रही है। देश के ज्यादातर बड़े शहरों में गोल्ड का रेट 63,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 11:06 AM
Story continues below Advertisement
Gold Price: आज सोने के भाव में गिरावट रही।

Gold Rate 20th February 2024: देश में शादी के सीजन के साथ सोने के भाव में हलचल देखने के मिल रही है। कल की तेजी के बाद आ गोल्ड के रेट में 100 रुपये से 200 रुपये की गिरावट प्रति 10 ग्राम सोने के भाव में नजर आ रही है। देश के ज्यादातर बड़े शहरों में गोल्ड का  रेट 63,000 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड का रेट 58000 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहा है। सिल्वर का रेट 75,500 रुपये पर है। चांदी में भी कल की तुलना में आज 500 रुपये की गिरावट आई है। यहां जानें देश के 12 शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट..

दिल्ली में गोल्ड का आज का रेट

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 57,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 62,710 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।

मुंबई में आज का गोल्ड का रेट

मुंबई में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 57,350 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 62,560 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


चेन्नई में आज का गोल्ड का रेट

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 57,850 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 63,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

देश के बड़े शहरों में 20 फरवरी 2024 को ये रहा गोल्ड रेट 

शहर 22 कैरेट गोल्ड का रेट 24 कैरेट गोल्ड का रेट
अहमदाबाद 57,400 62,610
कोलकाता 57,350 62,560
गुरुग्राम 57,500 62,710
लखनऊ 57,500 62,710
बंगुलरु 57,350 62,560
जयपुर 57,500 62,710
पटना 57,400 62,620
भुवनेश्वर 57,350 62,560
हैदराबाद 57,350 62,560

सोने के भाव इन कारणों पर करते हैं निर्भर 

सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि इंटरनेशनल इकॉनोमी खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी।

क्या आने वाले महीनों में कम होगा होम लोन EMI का बोझ? अप्रैल में आम लोगों को मिल सकती है खुशखबरी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 20, 2024 10:36 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।