Gold Rate: आज सोने के भाव रहे फ्लैट, चेक करें 12 शहरों में क्या रहा गोल्ड रेट

Gold Rate 8th February 2024: आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार सोने के भाव फ्लैट रहे। दिल्ली में सोने का भाव 63000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है। चेन्नई में गोल्ड का रेट 63,820 रुपये पर है। सिल्वर का रेट 74,500 रुपये पर है। यहां जानें देश के 12 शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट..

अपडेटेड Feb 08, 2024 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
Gold price: आज सोने का भाव फ्लैट रहे।

Gold Rate 8th February 2024: आज हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार सोने के भाव फ्लैट रहे। दिल्ली में सोने का भाव 63000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा है। चेन्नई में गोल्ड का रेट 63,820 रुपये पर है। सिल्वर का रेट 74,500 रुपये पर है। यहां जानें देश के 12 शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट..

दिल्ली में गोल्ड का आज का रेट

दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 58,150 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। 24 कैरेट के लिए ग्राहकों को 63,330 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे।

मुंबई में आज का गोल्ड का रेट

मुंबई में 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 58,150 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 63,330 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


चेन्नई में आज का गोल्ड का रेट

चेन्नई में 22 कैरेट सोना 58,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 63,820 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

देश के बड़े शहरों में 8 फरवरी 2024 को ये रहा गोल्ड रेट 

शहर 22 कैरेट गोल्ड का रेट 24 कैरेट गोल्ड का रेट
अहमदाबाद 58,050 63,330
कोलकाता 58,000 63,230
गुरुग्राम 58,150 63,330
लखनऊ 58,150 63,330
बंगुलरु 58,000 63,230
जयपुर 58,150 63,330
पटना 58,050 63,280
भुवनेश्वर 58,000 63,230
हैदराबाद 58,000 63,230

सोने के भाव इन कारणों पर करते हैं निर्भर 

सोने की कीमत काफी हद तक बाजार में सोने की डिमांड और सप्लाई के आधार पर तय होती है। सोने की मांग बढ़ेगी तो रेट भी बढ़ेगा। गोल्ड की सप्लाई बढ़ेगी तो दाम कम होगा। सोने की कीमत वैश्विक आर्थिक स्थितियों से भी प्रभावित होती है। उदाहरण के लिए यदि इंटरनेशनल इकॉनोमी खराब प्रदर्शन कर रही है, तो निवेशक सुरक्षित निवेश के विकल्प गोल्ड में निवेश करेंगे। इससे सोने की कीमत बढ़ जाएगी।

RBI Policy Impact on PSU Bank Stocks: 5% तक भागा इंडियन बैंक; केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया में 4% की तेजी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 08, 2024 1:04 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।