Gold Price Today: आज सोने के भाव में आई गिरावट, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold Price Today: आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के भाव में गिरावट आई है। सोने का भाव 59,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। बीते शुक्रवार को सोने का भाव 59,582 रुपये पर बंद हुआ था। आज ये 212 रुपये गिरकर 59,370 रुपये पर है

अपडेटेड Jun 19, 2023 पर 1:55 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: आज सोने के भाव में गिरावट आई है।

Gold Price Today: आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने के भाव में गिरावट आई है। सोने का भाव 59,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है। बीते शुक्रवार को सोने का भाव 59,582 रुपये पर बंद हुआ था। आज ये 212 रुपये गिरकर 59,370 रुपये पर है।  वहीं, 1 किलोग्राम चांदी का रेट 206 रुपये चढ़कर 72,626 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

सोने के भाव में आई गिरावट 

सोने का भाव एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है। आज सोने का भाव 212 रुपये गिरकर 59,370 रुपये पर है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी गिरावट रही। 22 कैरेट गोल्ड 194 रुपये गिरकर 54,383 रुपये पर रहा।


IBJA की वेबसाइट पर ये रहा दाम

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना शुक्रवार 16 जून के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 19 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 16 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 59370 59582 -212
Gold 995 (23 कैरेट) 59132 59343 -211
Gold 916 (22 कैरेट) 54383 54577 -194
Gold 750 (18 कैरेट) 44528 44687 -159
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34732 34856 -124
Silver 999 72626  Rs/Kg 72420 Rs/Kg 206 Rs/Kg

क्या रह सकती है गोल्ड की चाल?

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। इस साल गोल्ड का भाव 62,000 रुपये के करीब आया था, फिर इसमें थोड़ा करेक्शन आया। तब से लेकर अब तक गोल्ड एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।

Top trading ides: अगले 3-4 हफ्तों में हासिल करना चाहते हैं 32% तक रिटर्न तो इन स्टॉक्स पर रहे नजर

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 19, 2023 1:54 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।