Gold Price Today: सोने के दाम ने लगाई छलांग, जानिए 24 से 18 कैरेट गोल्ड का रेट

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। सोने का भाव 60,700 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने का भाव 485 रुपये की बढ़त रही। ये आज 61,700 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। चांदी का भाव 311 रुपये की तेजी के साथ 72,095 रुपये पर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड May 22, 2023 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: आज सोने के भाव में तेजी आई है।

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। सोने का भाव 60,700 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हफ्ते के पहले दिन सोमवार को सोने का भाव 485 रुपये की बढ़त रही। ये आज 61,700 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। चांदी का भाव 311 रुपये की तेजी के साथ 72,095 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सोने के भाव में रही तेजी 

शुक्रवार को सोने का भाव 60,275 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 485 रुपये चढ़कर 60,760 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 444 रुपये चढ़कर 55656 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


IBJA की वेबसाइट पर ये रहा दाम

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना शुक्रवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 22 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 19 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 60760 60275 485
Gold 995 (23 कैरेट) 60517 60034 483
Gold 916 (22 कैरेट) 55656 55212  444
Gold 750 (18 कैरेट) 45570 45206 364
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35545 35261 284
Silver 999 72095 Rs/Kg 71784 Rs/Kg 311 Rs/Kg

गोल्ड के भाव में रहेगी तेजी

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, गोल्ड का भाव 62,000 रुपये के करीब आया था, फिर इसमें थोड़ा करेक्शन आया। हालांकि, अब ये एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

एक महीने में 13% बढ़ जाएगा पैसा, इन तीन शेयरों पर लगाएं दांव

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: May 22, 2023 3:32 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।