Gold Price Today: आज ज्वैलरी बाजार में सोने के भाव में रही तेजी, जानिए रेट

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। सोने का भाव 60,000 रुपये के नीचे कारोबार करता दिखा। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 389 रुपये की बढ़त रही और दाम 59,976 रुपये पर बंद हुआ

अपडेटेड Jun 09, 2023 पर 6:37 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price Today: सोने के भाव में आज रही तेजी।

 

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। सोने का भाव 60,000 रुपये के नीचे कारोबार करता दिखा। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 389 रुपये की बढ़त रही और दाम 59,976 रुपये पर बंद हुआ। चांदी का भाव 1,678 रुपये की तेजी के साथ 73,677 रुपये पर बंद हुआ।

सोने के भाव में रही तेजी 


कल सोने का भाव 59,587 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 389 रुपये चढ़कर 59,976 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 356 रुपये चढ़कर 54,938 रुपये पर बंद हुआ।

IBJA की वेबसाइट पर ये रहा दाम

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 9 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 8 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 59976 59587 389
Gold 995 (23 कैरेट) 59736 59348 388
Gold 916 (22 कैरेट) 54938 54582  356
Gold 750 (18 कैरेट) 44982 44690 292
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35086 34858 228
Silver 999 73677  Rs/Kg 71999 Rs/Kg 1,678 Rs/Kg

गोल्ड के भाव पर एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, गोल्ड का भाव 62,000 रुपये के करीब आया था, फिर इसमें थोड़ा करेक्शन आया। एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।

HAL Share Price: स्टॉक स्प्लिट के चलते रिकॉर्ड ऊंचाई पर शेयर, ये है कंपनी की योजना

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 09, 2023 6:37 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।