Gold Price Today: सोने के भाव में आज रही तेजी, जानिए कितना चढ़ा गोल्ड का रेट

Gold Price Today: छह ट्रेडिंग दिनों के बाद आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। सोने का भाव 60,300 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 165 रुपये की बढ़त रही

अपडेटेड Jun 02, 2023 पर 12:47 PM
Story continues below Advertisement
आज देश भर में सोने के भाव में तेजी आई है।

Gold Price Today: छह ट्रेडिंग दिनों के बाद आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। सोने का भाव 60,300 रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव 165 रुपये की बढ़त रही। ये आज 60,322 रुपये के पर कारोबार कर रहा है। चांदी का भाव 1,004 रुपये की तेजी के साथ 72,376 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सोने के भाव में रही तेजी 

कल सोने का भाव 60,157 रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 165 रुपये चढ़कर 60,322 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 151 रुपये चढ़कर 55,255 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


IBJA की वेबसाइट पर ये रहा दाम

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना कल के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 2 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 1 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 60322 60157 165
Gold 995 (23 कैरेट) 60080 59916 164
Gold 916 (22 कैरेट) 55255 55104  151
Gold 750 (18 कैरेट) 45242 45118 124
Gold 585 ( 14 कैरेट) 35288 35192 96
Silver 999 72376 Rs/Kg 71372 Rs/Kg 1004 Rs/Kg

गोल्ड के भाव में रहेगी तेजी

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, गोल्ड का भाव 62,000 रुपये के करीब आया था, फिर इसमें थोड़ा करेक्शन आया। हालांकि, अब ये एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है। अब देखने वाली बात है कि ये इस स्तर पर साल 2023 में कब तक आएगा।

REC, हैवेल्स इडिया और ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक में शॉर्ट टर्म में हो सकती है 17% तक कमाई

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 02, 2023 12:47 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।