Gold Price Today: आज सोने के भाव में आई तेजी, 58,500 रुपये के ऊपर रहा 10 ग्राम सोने का रेट

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। सोने का भाव 58,544 रुपये पर कारोबार कर रहा है। गोल्ड का रेट 148 रुपये चढ़ गया है। चांदी के भाव में 791 रुपये की तेजी आई और ये 69,095 रुपये पर कारोबार कर रहा है

अपडेटेड Jun 26, 2023 पर 1:49 PM
Story continues below Advertisement
Gold Price: आज 26 जून को सोने के भाव में तेजी रही।

Gold Price Today: आज बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने का रेट में तेजी रही। सोने का भाव 58,544 रुपये पर कारोबार कर रहा है। गोल्ड का रेट 148 रुपये चढ़ गया है। चांदी के भाव में 791 रुपये की तेजी आई और ये 69,095 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

सोने के भाव में रही तेजी 

बीते शुक्रवार को सोने का भाव 58,544रुपये पर बंद हुआ था। आज सोने का भाव 149 रुपये चढ़कर 58,395 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 22 कैरेट गोल्ड जिसमें ज्यादातर ज्वैलरी बनाई जाती है उसमें भी बढ़त रही। 22 कैरेट गोल्ड 136 रुपये चढ़कर 53,626 रुपये पर कारोबार कर रहा है।


IBJA की वेबसाइट पर ये रहा दाम

IBJA की वेबसाइट पर दिये सोने और चांदी के रेट नीचे टेबल में दिये गए हैं। टेबल में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने से लेकर 14 कैरेट गोल्ड का रेट दिया गया है। साथ ही एक किलोग्राम चांदी का रेट दिया गया है। सोने और Silver के आज के रेट की तुलना बीते शुक्रवार के बंद भाव से की गई है। ये रहा बुलियन मार्केट में 10 ग्राम सोने और 1 किलोग्राम चांदी का भाव..

ये रहा ज्वैलरी मार्केट में सोने-चांदी का भाव

मेटल 26 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 23 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 58544 58395 149
Gold 995 (23 कैरेट) 58310 58161 149
Gold 916 (22 कैरेट) 53626 53490  136
Gold 750 (18 कैरेट) 43908 43796 112
Gold 585 ( 14 कैरेट) 34248 34161 87
Silver 999 69095 Rs/Kg 68304 Rs/Kg 791 Rs/Kg

गोल्ड के भाव पर एक्सपर्ट की राय

अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का भाव इस साल 64,000 रुपये के भाव को पार कर सकता है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की माने तो इस साल सोने के भाव में तेजी रह सकती है और भाव 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है। हालांकि, गोल्ड का भाव 62,000 रुपये के करीब आया था, फिर इसमें थोड़ा करेक्शन आया। एक्सपर्ट का मानना है कि गोल्ड एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है।

Byju's Story : आखिर बायजूस के साथ बोर्ड के सदस्यों के बीच मतभेद की क्या वजह थी?

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 26, 2023 1:47 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।